spot_img
spot_img

जरूर देखें

Pahlaj Nihalani ने बताया कि Aankhen के बंदर ने Govinda से ज्यादा फीस ली थी,  बोले उसके काफी खर्चे थे, इस जगह से मंगाया था वो बंदर, बंदर में 100 किलो का…

Pahlaj Nihalani Says Monkey In Aankhen Was Paid More Than Govinda: साल 1993 में आई हिट फिल्म ‘आंखे’ दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म में चंकी  पांडे, गोविंदा और कादर खान मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके अलावा इस फिल्म में एक बंदर भी था, जिसने अपनी प्रेजेंस से फिल्म में चार चांद लगा दिए थे। इस फिल्म में ऐसे कई कॉमेडी सीन्स थे, जिसमें इस बंदर ने अपने कमाल दिखाया था। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में गोविंदा से भी ज्यादा पैसे इस बंदर ने लिए थे। इस बात का खुलासा इस फिल्म के प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने किया है। पहलाज ने बताया  है कि यह बंदर उन्होंने कहा से मंगाया था और इसके लिए उन्हें कितने पैेस देने पड़े थे?

पहलाज ने हाल ही में ‘बॉलीवुड ठिकाना’ को दिए एक इंटरव्यू में इस बंदर के बारे में बताते हुए कहा कि, बंदर का काफी फ्रेंडली था। उसकी देखभाल के लिए छह-सात लोग रहते थे। उसे चेन्नई से मंगवाया गया था, उस टाइम उसकी पांच लाख रुपए फीस थी, गोविंदा को भी फिल्म में पांच लाख रुपए नहीं मिले थे। उस बंदर को शाम को रम भी चाहिए होती थी और सब चीजें चाहिए होती थी। वो ऋतु  शिवपुरी (फिल्म की एक्ट्रेस) की गोद में जाकर बैठ जाता था और उसके बटन से जाकर खेलता था, सिगरेट भी पीता था। उसके अंदर ताकत भी बहुत थी, हमने सौ किलो का वेट उसे बांधा था और ऐसा भागा है उस वेट के साथ । वो काफी ट्रेन्ड था।’’

बता दें कि, गोविंदा ने भी एक बार इस बंदर के बारे में ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया था कि यह बंदर काफी शराब पीता था। गोविंदा ने बताया था कि वो कफी नशे में रहता था, तो हम लोगों ने उसकी शराब कम करवाई थी। आपको बता दें कि, ‘आंखें’ को डेविड धवन द्वारा निर्देशित किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म ने दर्शंको का  काफी मनोरंजन किया था। 

ये भी पढ़ें: जब Maachis के सेट पर Jimmy Shergill ने Gulzar को कुत्ते से एक्टिंग करवाते हुए देखकर बोला कि, ये अगर कुत्ते से एक्टिंग करवा लेते हैं तो हमसे…

Latest Posts

ये भी पढ़ें