अपने बेहतरीन डांस मूव्स से लोगों के ऊपर कहर ढाने वाली मशहूर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही को भला कौन नहीं जानता। बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े और युवा तक में नोरा फतेही को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। नोरा जब भी किसी फंक्शन या इवेंट में शामिल होती है तो उन पर हर किसी की नजर टिक जाती है। हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए नोरा ने काफी मशक्कत की है। उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर एंटरटेनमेंट की दुनिया में बड़ा नाम कमाया। बता दें, नोरा फतेही आज यानिकि 6 फरवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। ऐसे मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…
को-एक्टर संग मारपीट कर चुकी हैं नोरा
नोरा फतेही मूल रूप से एक मोरक्को एक्ट्रेस है, लेकिन उन्होंने भारतीय सिनेमा में अपनी सफलता के झंडा गाढ़ दिए। बता दें, नोरा ने ‘बिग बॉस’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे शो से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरवन’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। बता दे इस फिल्म की शूटिंग के दौरान नोरा फतेही काफी लाइमलाइट में रही थी। दरअसल, शूटिंग के दौरान उनके को-स्टार ने उनके साथ मारपीट कर ली थी। इस बात का खुलासा खुद नोरा ने किया था।
नोरा ने बयां किया था दर्द
दरअसल, नोरा फतेही मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘एक्शन हीरो’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी। जहां पर उन्होंने बताया था कि बांग्लादेश में शूटिंग के दौरान उनके को स्टार ने उनके साथ मिसबिहेव किया था जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। एक्ट्रेस ने अपने बयान में कहा था कि, “मैं एक बार बांग्लादेश में शूटिंग कर रही थी, वहां एक कोस्टार ने मेरे साथ मिसबिहेव किया। इसके बाद मुझे गुस्सा आ गया, मैंने गुस्से में उसे चांटा मार दिया। मेरे मारने के बाद बदले में उसने भी मुझे चांटा मारा। मैंने फिर उसे चांटा मारा। इसके बाद उसने मेरे बाल खींच दिए इतना सब होने के बाद हमारा बहुत बड़ा झगड़ा हो गया।”
लग्जरी लाइफ जीती हैं नोरा
बता दें, नोरा ने इस फिल्म के बाद ‘बाटला हाउस’, ‘मरजावा’, ‘भारत’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। वर्तमान में नोरा की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है और लोग उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं। बाकी अभिनेत्री की तरह नोरा के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। उनके पास मुंबई में 10 करोड़ से भी अधिक का एक आलीशान घर बना हुआ है।
इसके अलावा उनके पास एक लग्जरी वैनिटी वैन भी है जिसकी कीमत 5 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। इतना ही नहीं बल्कि नोरा जब भी बाहर निकलती है तो उनके हाथों में 5 लाख से लेकर 7 लाख तक के कीमती बैग्स दिखाई देते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि नोरा अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन बन चुकी है।
ये भी पढ़ें: एक राजा के प्रेम में पूरे जीवन अविवाहित रहीं Lata Mangeshkar! जानिए क्यों नहीं हो सकी दोनों की शादी?