नेटफ्लिक्स से हटी Nayanthara की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’, विवाद के बाद मेकर्स ने मांगी माफ़ी

फिल्म 1 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर आई थी। फिल्म में नॉनवेज से जुड़े कई ऐसे सीन दिखाए गए थे जिन्हें देखने के बाद हिंदुओं की भावना आहत हुई।

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर काफी सुर्खियों में है। फिल्म को रिलीज हुए बॉक्स ऑफिस पर करीब एक महीना हो गया है, लेकिन अब यह फिल्म विवादों का हिस्सा बन गई है। इतना ही नहीं बल्कि पिछले दो-तीन दिनों से लगातार फिल्म को लेकर विवाद छिड़ा हुआ था जिसके बाद अंत में फिल्म के मेकर्स को माफी मांगनी पड़ी। तो आईए जानते हैं क्या है इस फिल्म से जुड़ा पूरा मामला?

देशभर में हुआ फिल्म का विरोध
सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि, नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया है। यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर आई थी। फिल्म में नॉनवेज से जुड़े कई ऐसे सीन दिखाए गए थे जिन्हें देखने के बाद हिंदुओं की भावना आहत हुई। बस यही कारण था कि हर तरफ अन्नपूर्णी पर विवाद होने लगा। इतना ही नहीं बल्कि कई लोगों ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। साथ ही फिल्म के मेकर्स के खिलाफ शिकायत तक दर्ज कर दी गई।

इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फिल्मों को बैन करने की मांग की। साथ ही नेटफ्लिक्स के मुंबई ऑफिस के सामने इसका जमकर प्रदर्शन भी किया। इसके बाद नेटफ्लिक्स नेटफ्लिक्स ने इसे हटाने का फैसला लिया जबकि वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने एक माफी नामा भी लिखा।

एक सीन ने बटोरी सुर्खियां
दरअसल, इस फिल्म के एक सीन में अन्नपूर्णी का दोस्त उसे बताता है कि एक समय पर भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण ने भी मांस खाया था। दरअसल, वनवास के दौरान राम और लक्ष्मण ने जानवरों को मारकर मांस खाया था। बस इसी डायलॉग के बाद अन्नपूर्णा को लेकर विवाद शुरू हो गया। हालांकि अब फिल्म मेकर्स ने इस पर माफी मांग ली है। उन्होंने एक माफी नामा लिखते हुए कहा कि, “जब तक फिल्म के इस हिस्से की एडिट नहीं कर लिया जाएगा तब तक के लिए मूवी को ओटीटी से हटाया जा रहा है।” उन्होंने आगे लिखा कि, “उनका इरादा हिन्दू या ब्राह्मणों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना था।” इसके बाद से विवाद थमता नजर आ रहा है।

शाहरुख़ संग दिखी थीं नयनतारा
बता दें, नयनतारा साउथ इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार कहीं जाती है। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वह सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में भी दिखाई दी थी जिसमें उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया।

ये भी पढ़ें: मुश्किल में फंसी शाहरुख़ की हीरोइन Nayanthara, फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ के खिलाफ शिकायत दर्ज

Latest Posts

ये भी पढ़ें