मुश्किल में फंसी शाहरुख़ की हीरोइन Nayanthara, फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ के खिलाफ शिकायत दर्ज

फिल्म को लेकर इतनी ज्यादा कंट्रोवर्सी हो रही है कि हर तरफ अन्नपूर्णी के खिलाफ विवादित पोस्ट किए जा रहे हैं। निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

साउथ इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार कहीं जाने वाली पापुलर एक्ट्रेस नयनतारा मुसीबत में फंसती हुई नजर आ रही है। जी हां.. नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ के रिलीज के बाद एक्ट्रेस पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। इतना ही नहीं बल्कि यह भी कहा गया है कि, फिल्म में भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई जिसके बाद नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ के खिलाफ विवाद खड़ा हो गया और लगातार वह चर्चा में है। तो आइए जानते हैं क्या हैं पूरा मांजरा?

फिल्म के खिलाफ भड़के लोग
सबसे पहले तो हम आपको यह बता दे कि, लेडी सुपरस्टार नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को रिलीज हुए 1 महीना हो चुका है, लेकिन अब इन दिनों यह फिल्म विवाद में आ गई। फिल्म को लेकर इतनी ज्यादा कंट्रोवर्सी हो रही है कि सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ अन्नपूर्णी के खिलाफ विवादित पोस्ट किए जा रहे हैं। वहीं पूर्व शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने फिल्म निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

रमेश सोलंकी का कहना है कि, नयनतारा की यह फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है और इस फिल्म को इसी मकसद से बनाया गया है। रमेश सोलंकी ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से निर्मित के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म और नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, “ऐसे समय में जब पूरी दुनिया भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रत्याशा में खुशी मना रही है, यह हिंदू विरोधी फिल्म अन्नपूर्णानी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जो जी स्टूडियो, नाद स्टूडियो और ट्राइडेंट आर्ट्स द्वारा निर्मित है। एक बेटी हिंदू पुजारी, बिरयानी पकाने के लिए नमाज अदा करता है। इस फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है। अभिनेता फरहान ने अभिनेत्री को यह कहकर मांस खाने के लिए उकसाया कि भगवान श्री राम भी मांस खाने वाले थे।”

उन्होंने लिखा कि, “नेटफ्लिक्स इंडिया और जी स्टूडियोज ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर यह फिल्म बनाई है और प्राण प्रतिष्ठा के आसपास इसे रिलीज किया है। मैं मुंबई पुलिस, मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए इन व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें।”

बता दें, इस पोस्ट के बाद यूजर्स भी अपनी-अपनी राय साझा कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में मेकर्स और अभिनेत्री की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। देखना दिलचस्प होगा कि, आखिर एक्ट्रेस इस पर अपनी क्या राय साझा करती है।

शाहरुख़ संग काम कर चुकी हैं नयनतारा
बात की जाए फिल्म के बारे में तो नयनतारा की यह फिल्म एक तमिल फिल्म है जिसमें नयनतारा के अलावा अभिनेता के और सत्यराज भी मुख्य किरदार में है। फिल्म में ‘अन्नपूर्णी’ एक महत्वपूर्ण किरदार है जो शेफ बनने का सपना देखती है, लेकिन इस दौरान उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बता दें, यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी जो अब तक छाई हुई है, लेकिन यह विवाद में भी आ गई है जिसके कारण इसकी पहले से ज्यादा चर्चा होने लगी।

गौरतलब कि नयनतारा साउथ की एक पापुलर एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हाल ही में नयनतारा को सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में देखा गया था जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan और Nayanthara को बड़े परदे पर देखने के लिए फैन्स बेकरार, 10 साल पहले एक्ट्रेस से किए वादे को किंग खान ने निभाया?

Latest Posts

ये भी पढ़ें