Neena Gupta ने अपने ‘फालतू फेमिनिज्म’ वाले बयान को लेकर खड़े हुए विवाद पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं इसे गलत…

बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने ‘फालतू फेमिनिज्म’ वाले बयान पर खड़े हुए विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Neena Gupta Reacts To Controversy Over Her Faltu Feminism’ Statement: बॉलीवुड की वर्सेटाइल अभिनेत्री नीना गुप्ता जिन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बयान दिया था कि फेमिनिज्म पर बहस करना व्यर्थ की बात है, क्योंकि एक महिला को पुरुष की आवश्यकता पड़ती ही है। नीना गुप्ता ने इस दौरान ‘फालतू फेमिनिज्म’ का शब्द का प्रयोग किया था, जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। लेकिन इसको लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया। इसको लेकर नीना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी गया। नीना को यह ट्रोलिंग खासकर महिला वर्ग से देखने को मिली है।  अब नीना गुप्ता ने भी अपने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। 

नीना गुप्ता ने  इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए  ‘फालतू फेमिजिन्म’ वाले बयान को लेकर खड़े हुए विवाद पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, ‘’लोगों ने सिर्फ उस इंटरव्यू से बस उस चंक को निकलकर विवाद खड़ा करने की कोशिश की है। इसमें मैंने कहा कि मैं ‘फालतू फेमिनिज्म’ में विश्वास नहीं करती हूं और इसके बाद लोग आपस में लड़ रहे हैं।’ यदि एक व्यक्ति ऐसा कहने के लिए मुझे कोस रहा है, तो कोई दूसरा कहता है कि इस इंटरव्यू को पूरा देखो कि बात किस संदर्भ में की गई है।”

नीना ने यह भी बताया कि वे इसीलिए अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर भी काफी सावधान रहती हैं। नीना ने कहा कि, “मैंने कई बार गलतियाँ की हैं। हममें से बहुत से लोग ऐसा करते हैं। मैं अब यह पहले कंफर्म करती हूं कि अगर मैं गुस्से में हूं, या अगर मेरा किसी से झगड़ा हुआ है तो मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं करूंगी। अगर किसी ने शराब पी रखी है तो भी उसे पोस्ट नहीं करना चाहिए, क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो बाद में आपको पछताना पड़ता है। थोड़ा संभलना पड़ता है। आपको सही भाषा का प्रयोग करना होगा क्योंकि आप जो कहते हैं उसे बहुत सारे लोग सुन रहे हैं। मैंने भी बहुत ज्यादा गलतियां की हैं।’’

ये भी पढ़ें: Ranjeet Ranjan ने Animal फिल्म का मुद्दा संसद में उठाया, बोलीं फिल्म देखकर मेरी बेटी रोने लगी और सिक्ख धर्म का हुआ है अपमान

ताज़ा ख़बरें