Amitabh Bachchan की नातिन Navya Nanda बोलीं मुझे जीवन में संघर्ष नहीं करना पड़ा है, लेकिन भारत में कई लड़कियां ऐसी हैं जिन्हें….

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने बोला है कि उन्हें लाफ में इतना स्ट्रगल नहीं करना पड़ा है।

Navya Nanda Says She Had Not Struggled In Life: बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अक्सर सामाजिक कार्यों के लिए खबरों में बनी रहती हैं। नव्या जोकि अपने स्टार्टअप के जरिए देश की महिलाओं के लिए काम करती हैं। इसके अलावा वे अपने पिता के बिजनेस में भी हाथ बंटाती है। इसी बीच नव्या नंदा ने कहा कि उन्हें जीवन में सफल होने के लिए ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा है। 

नव्या ने हाल ही में निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर अपनी जर्नी के बाेर में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मुझे जीवन में कठिनाइयों के बारे में शिकायत करना कठिन लगता है क्योंकि मुझे शायद ही कभी किसी कठिनाइयों का सामना किया हो। मैं यह नहीं कह सकती कि मेरे लिए कठिन समय रहा है। मेरे लिए 21 साल की उम्र में उठना, जब मैंने स्नातक की उपाधि प्राप्त की, और कहा कि ‘मैं यह करना चाहती हूं’ और ऐसा करने में सक्षम होना, भारत में बहुत सी युवा लड़कियां है जिन्हें ये सब मौके नहीं मिलते हैं। मुझे लगता है कि मुझे बड़ा फायदा हुआ. तुलनात्मक रूप से मेरे लिए यह बहुत, बहुत आसान था। इसके साथ अन्य दबाव भी आते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी शिकायत करने की स्थिति में हूं।’’

इसके अलावा नव्या ने यह भी बताया कि उनका शुरुआती जीवन ज्यादातर दिल्ली में ही अपने पिता के घर पर बीता है। नव्या ने कहा कि, “बहुत से लोग जो सोचते हैं, मैं मुंबई में बड़ी नहीं हुई। मैंने 12 साल की उम्र तक दिल्ली में पढ़ाई की, और मैंने यूके के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की और पांच साल के लिए अमेरिका के एक कॉलेज में गया। मैंने कोविड-19 के दौरान स्नातक किया।’’

बता दें कि, हाल ही में नव्या ने जोश टॉक्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कभी भी एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचा, क्योंकि उन्हें कैमरे के सामने खड़े होने में काफी शर्म आती है। इसीलिए उन्होंने एक एंटरप्रेन्योर बनने के बारे में सोचा। 

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने बताया सॉन्ग Sara Zamana में छोटे-छोटे बल्ब लगाने  का आइडिया किसका था, बोले स्टेडियम में सिर्फ 12,000 लोग ही आ सकते थे, लेकिन इस सॉन्ग के लिए…

ताज़ा ख़बरें