Naseeruddin Shah ने बताया कि Ratna Pathak के साथ शादी करने पर उनकी मां ने रत्ना के धर्म परिवर्तन को लेकर क्या कहा था?

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने रत्ना पाठक के साथ अपनी शादी को लेकर धर्म परिवर्तन पर एक बड़ा खुलासा किया है।

Naseeruddin Shah his mother views on Ratna  Pathak Religious Conversion: बॉलीवुड के वर्सेटाइल अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जिनको रत्ना पाठक के साथ अपनी शादी के लगभग 40 साल पूरे हो गए हैं। नसीरुद्दीन शाह ने साल 1982  में रत्ना पाठक से शादी की थी। यह एक अंतरधार्मिक शादी थी। इसी बीच नसीरुद्दीन शाह ने बताया है कि जब उन्होंने रत्ना पाठक से शादी की थी, तो अभिनेता की मां ने उनकी पत्नी रत्ना के धर्म परिवर्तन को लेकर क्या बोला था?

नसीरुद्दीन शाह ने इस बात का खुलासा नेशनल हेराल्ड को लिखे एक ओपन लेटर में किया है। नसीरुद्दीन शाह ने रत्ना के साथ अपनी शादी पर लिखते हुए कहा कि, ‘’एक हिंदू से शादी करने को लेकर मेरे मन में कोई मलाल या झिझक नहीं थी, और इसके विपरीत भी। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी शादी के 38 साल बाद एक पूर्व कैबिनेट मंत्री की कोई पति-पत्नी मुझे धमकाएंगी कि ‘जब तुमने अपने धर्म से बाहर शादी की तो किसी ने कुछ नहीं कहा’, और मुझ पर आरोप लगाना बंद कर दिया। लव जिहाद का लेकिन इसका स्पष्ट अर्थ है कि मेरा समय अब ​​समाप्त हो गया है।”

नसीरुद्दीन शाह ने इसी लेटर में आगे बताया कि उनकी मां ने ही रत्ना को ही अपना धर्म परिवर्तन नहीं करने दिया था। नसीरुद्दीन ने लिखा कि, ‘’जैसा कि हुआ, मेरी पत्नी रत्ना के इस्लाम में परिवर्तित होने का विषय केवल एक बार मेरी माँ द्वारा उठाया गया था और वह पूछताछ के रूप में था, जिसका नकारात्मक उत्तर मिलने पर उन्होंने सहमति व्यक्त करते हुए कहा, “हाँ, मजहब कैसे बदला जा सकता है। क्या केवल कुरान पर निर्भर रहने वाली महिला का यह बयान ‘हिंदू और मुस्लिम एक साथ नहीं रह सकते’ की नफरत भरी बयानबाजी से अधिक मायने रखता है, मैं यह विचार पाठकों को पर छोड़ता हूं।’’ इसी लेटर में नसीरुद्दी ने कहा कि रत्ना के साथ उनकी 40 साल की शादी इस बात का सबूत है कि हिंदू-मुस्लिम प्यार से आपस में रह सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar और Arshad Warsi की   Jolly LLB 3 की शूटिंग अगले साल होगी शुरू, काफी मजेदार है फिल्म की कहानी 

ताज़ा ख़बरें