साउथ एक्ट्रेस Nithya Menen ने Tamil Actor द्वारा Harassment किए जाने की खबर को बताया गलत, जानिए क्या थी इसकी सच्चाई

साउथ एक्ट्रेस नित्या मेनन ने आखिरकार अपने हाल में दिए एक इंटरव्यू में एक तमिल एक्टर द्वारा शोषण किए जाने की खबरों पर बात की है। जानिए एक्ट्रेस ने इसे लेकर क्या कहा है

Nithya Menen Breaks Her Silence On Harassment Rumours: साउथ सिनेमा की सबसे कामयाब एक्ट्रेसेस में से एक नित्या मेनन को लेकर पिछले महीने एक खबर वायरल हुई थी। जिसके मुताबिक उन्होने कहा था कि तेलगू सिनेमा में उन्हे कभी भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा था लेकिन तमिल सिनेमा का हाल कुछ अलग है। एक्ट्रेस के हवाले से कहा गया था कि एक तमिल एक्टर ने उनका शोषण किया है। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। सबके कान खड़े हो गए थे। एक्ट्रेस नित्या मेनन ने तब इस खबर पर अपने सोशल मीडिया के जरिए ही बकवास करार दिया था और अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस विस्तार से बातें की हैं।

मिशन मंगल एक्ट्रेस ने हाल ही में न्यूज 18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में इस खबर को बकवास करार देते हुए कहा कि इस तरह की झूठी खबरों को सुनकर पहले उन्हें लगा कि इस घटना से कैसे भी करके बाहर निकालने की जरूरत है। अभिनेत्री ने आगे यह भी बताया कि वह इस तरह की खबरों से कैसे निपटती हैं और परेशान नहीं होने का विकल्प चुनती हैं। आगे नित्या ने रिपोर्टों की आलोचना की और कहा कि कोई कैसे कह सकता है कि किसी ने मुझे परेशान किया? मैंने सोचा कि इसे सामने लाने की जरूरत है। मैं वास्तव में जवाबदेही में विश्वास करती हूं। जब लोग बुरा व्यवहार करते हैं, तो आपको उन पर अपनी उंगली उठानी होगी । मैं चाहती हूं कि ऐसे लोग इसके प्रभाव और परिणाम का सामना करें।

नित्या मेनेन ने इसी पर बात करते हुए आगे कहा कि विचार यह है कि किसी भी चीज को आप पर असर न करने दें। इसके लिए आपको बहुत आध्यात्मिक होना होगा, अन्यथा आप बहुत परेशान हो जाएंगे। और आप इससे परेशान नहीं हो सकते। मेरे बारे में इतनी सारी अफवाहें हैं कि लोग लगभग उन पर विश्वास कर लेते हैं। चीजें इस तरह से लिखी जाती हैं जैसे कि वे वास्तव में घटित हुई हों। ऐसा नहीं होना चाहिए। आप कैसे किसी के बारे में बिना सच्चाई जाने ऐसा लिख सकते हैं जिससे उसका करियर और लाइफ दोनों बर्बाद हो सकता है। ये सही पत्रकारिता नहीं है।

इससे पहले जब पिछले महीने यह मामला वायरल हुआ था तब भी एक्ट्रेस ने इसका विरोध किया था और अपने सोशल मीडिया के जरिए लिखा था कि  यह बहुत दुखद है कि पत्रकारिता के कुछ वर्ग इस हद तक पहुंच गए हैं। मैं आपसे आग्रह करती हूं, इससे बेहतर बनें। फर्जी खबरें बंद करें। वैसे बात अगर नित्या के वर्कफ्रंट की करे, तो हाल ही में एक्ट्रेस की तेलुगु कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ कुमारी श्रीमथी और थिरूचित्रांबलम ओटीटी पर रिलीज हुई है।

ये भी पढ़े: Akshay Kumar ने पान मसाला विज्ञापन पर ट्रोल करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा पहले चेक करें फैक्ट्स फिर खबर फैलाएं

ताज़ा ख़बरें