Mithun Chakraborty की Ravan Raaj को 28 साल हुए पूरे, Aditya Pancholi  के किरदार को सस्पेंस में रखने के लिए किया गया था यह काम

मिथुन की फिल्म रावण राज को आज 28 साल पूरे हो गए हैं, यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

Mithun Chakraborty Ravan Raaj completes 28 years facts about the film: मिथुन चक्रवर्ती, आदित्य पंचोली और मधु स्टारर फिल्म रावण राज को आज 28 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि 23 जून 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को टी रामा राव ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। तो आज हम आपको मिथुन की इस एक्शन-ड्रामा फिल्म से जुड़े कुछ फैक्ट्स बतायेंगे। 

फिल्म रावण राज से जुड़े कुछ फैक्ट्स:

1.आदित्य पंचोली को फिल्म के प्रमोशन से दूर रखा गया: इस फिल्म में आदित्य पंचोली ने एक निगेटिव किरदार निभाया। इस फिल्म में आदित्य ने डॉक्टर अमीर वर्मा का किरदार निभाया था, फिल्म में उनके किरदार को सस्पेंस में रखने के लिए उन्हें फिल्म के प्रमोशन से दूर रखा गया था। 

2.शक्ति कपूर का किरदार असल जीवन से इंस्पायर था: इस फिल्म में शक्ति कपूर ने ऑटो केसरिया का किरदार निभाया था। उनका यह किरदार तमिलनाडु के कुख्यात सीरियल किलर ऑटो शंकर पर आधारित था। 

3.तमिल फिल्म की रीमेक: मिथुन की फिल्म रावण राज साल 1990 में आई तमिल फिल्म पुलन विसारनै की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। 

4.कई दिनों बाद मिथुन की हिट फिल्म: फिल्म ‘रावण राज’ से पहले मिथुन ‘द डॉन’, ‘जख्मी सिपाही’, ‘तीसरा कौन’ और ‘निशाना’ जैसी कई फ्लॉप फिल्में दे चुके थे। लगातार चार-पांच फ्लॉप फिल्मों  के बाद मिथुन की यह साल 1995 की  पहली हिट फिल्म थी। 

5.परेश रावल का डायलॉग: इस फिल्म में परेश रावल ने मिनिस्टर चरणदास का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका एक डायलॉग- ‘भारत माता इसे कुछ नहीं आता’ काफी पॉपुलर हो गया था। 

6.आदित्य पंचोली की बेस्ट परफॉर्मेंस: इस फिल्म में आदित्य ने निगेटिव रोल बखूबी निभाया था। फिल्म में शक्ति कपूर और परेश रावल भी निगेटिव भूमिकाओं में थे, लेकिन इसके बावजूद आदित्य ने दर्शकों के बीच अपने किरदार की छाप छोड़ी थी। क्रिटिक्स ने भी फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को सराहा था।  

ये भी पढ़ें: Mithun Chakraborty की Commando को 35 साल हुए पूरे, इस फिल्म में मिथुन ने किए थे काफी खतरनाक स्टंट

ताज़ा ख़बरें