ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ‘मिर्जापुर’ तो आपने देखी ही होगी? मिर्जापुर के 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सफल साबित हुए। वहीं इन शो में काम करने वाले सितारों को भी एक्टिंग की दुनिया में एक नई पहचान मिली। इन सब के बीच में माधुरी भाभी का किरदार निभाने वाली पापुलर एक्ट्रेस ईशा तलवार भी काफी लाइमलाइट में रही। या यूं कहे कि मिर्जापुर के माध्यम से ही उन्हें बड़ी सफलता हासिल हुई और लोग उन्हें पहचानने लगे। तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के सफर के बारे में…
एक्ट्रेस ने झेले कई रिजेक्शन
बता दें, ईशा तलवार का एक्ट्रेस बनने का सफर आसान नहीं था। इससे पहले भी उन्होंने कई शोज में काम किया लेकिन उन्हें कोई खास पहचान हासिल नहीं हुई। अब पहली बार अभिनेत्री ने अपने करियर के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया कि, वो 10-12 सालों बाद ठीक से सांस ले पा रही हैं। उन्होंने इतने सालों में कई सारे रिजेक्शन झेले। कोई कहता था कि आता है नहीं आता है, तमिल बोल रहे हैं, मलयालम बोल रहे हैं, तेलुगु बोल रहे हैं, समझ नहीं आ रहा था कि काम जो करने आए हैं वो हो रहा है कि नहीं।
माधुरी भाभी बनकर बनी नेशनल क्रश
हाल ही में हुए इंटरव्यू में एक्ट्रेस कहा कि “मैं कोई बड़ी एक्टर तो थी नहीं अप्रोच तो मतलब, तो ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। आराम नगर की गलियों में मुझे बुलाया गया था। जहां आप जानते हैं कितनी साफ-सुथरी हैं वो गलियां। आराम नगर बिल्कुल भी ग्लैमरस नहीं हैं। मुझे लगता है मैं मुंबई सिटी में सबसे ज्यादा ऑडिशन देने का रिकॉर्ड रखती हूं। मैं दिन के 6 ऑडिशन देती थी।” इसी बीच एक्ट्रेस को मिर्ज़ापुर में काम करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने माधुरी भाभी का किरदार निभाया और वह इस किरदार से ‘नेशनल क्रश’ बन गई।
ऐश्वर्या संग काम कर चुकी ईशा
बता दें ईशा तलवार ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ से की थी। इसमें वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं। बड़े होने के बाद उन्होंने ‘आर्टिकल 15’, ‘गिन्नी वेड्स सनी’ और फरहान अख्तर की ‘तूफान’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इस दौरान उन्होंने कई साउथ फिल्मों में भी काम किया।
अब इन दिनों वह मिर्जापुर के तीसरे सीजन में आ रही है जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है। इस सीजन में ईशा तलवार के साथ-साथ अली फजल, अंजुम शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने काम किया है। जहां मिर्जापुर के दो सीजन को भरपूर प्यार मिला तो तीसरे सीजन पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।