Milind Soman  ने 57 साल की उम्र में रनिंग में जीता गोल्ड मेडल, अपनी पत्नी के लिए बोली यह बात 

मिलिंद सोमन ने अपनी पत्नी के साथ एक दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है

Milind Soman: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन जोकि अपनी फिटनेस और एक्टिंग के लिए खबरों बने रहते हैं। इस बार एक्टर ने एक कारनामा कर दिखाया है। मिलिंद ने 57 साल की उम्र में रनिंग में गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा उनकी पत्नी अंकिता कोंवर ने भी रनिंग में सिल्वर मेडल जीता है। 

मिलिंद ने एक दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने अपनी उम्र की श्रेणी में दस किलोमीटर की रेस को पूरी करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। मिलिंद ने दस किलोमीटर की रेस को 54 मिनट में पूरा किया है। इसके अलावा उनकी पत्नी ने भी अपनी उम्र की श्रेणी में सिल्वर मेडल जीता है। मिलिंद ने अपने और उनकी पत्नी के द्वारा गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने पर खुशी जाहिर की है। 

मिलिंद ने मेडल्स के साथ अपनी पत्नी अंकिता के साथ तस्वीर साझा करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर खुशी जाहिर की है। मिलिंद ने यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’मैंने पहली बार एक आयु समूह प्रतियोगिता में मेडल जीता था 1976 में आयु समूह राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में जब मैं 10 साल का था और कल  गांधीधाम में 54 मिनट में 10 किमी दौड़ में मेरे आयु वर्ग में मैंने गोल्ड मेडल जीता, बहुत मज़ा आया !!!! अकिंता कोंवर ने अपने आयु वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। एकजुटता के 9 साल का जश्न मनाने का एकमात्र तरीका हम जानते हैं कि कैसे।’’

फैंस भी मिलिंद की इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा फैंस भी इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने मिलिंद और उनकी पत्नी के रिलेशनशिप के नौ साल के पूरे होने पर बधाई देते हुए कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’आपकी 9 साल की एक साथ सालगिरह पर बधाई। साथ चलकर दूसरों को प्रेरित करते रहते हैं।’’ वहीं एक दूसरे फैन मिलिंद की फिटनेस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’तो आप 54 मिनट तक लगातार दौड़े? .. मैं एक बार में 10 मिनट भी नहीं दौड़ सकता.. आप दोनों को बधाई…ढेर सारा प्यार।’’ इसके अलावा एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’आप एक दूसरे के लिए एक अद्भुत पति और पत्नी बने रहें। आने वाले वर्षों में आपको खुशी, प्यार और खुशी के अलावा कुछ नहीं चाहिए।’’

ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार Arvind Akela Aka Kallu सूट बूट में किससे कह रहे हैं Sorry Yaar, ट्रेलर रिलीज

Latest Posts

ये भी पढ़ें