Meena Kumari की बायोपिक पर उनके बेटे Tajdar Amrohi ने कहा कि बॉलीवुड वाले मेरे मां-बाप के पीछे क्यों पड़े हुए हैं, ये लोग Vyjanthimala और Parveen Babi पर फिल्म क्यों नहीं बना रहे हैं?

हाल ही में खबरें आईं थी कि मनीष मल्होत्रा अभिनेत्री मीना कुमारी पर एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं, इसपर अब मीना के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने आपत्ति जताई है।

Meena Kumari biopic her son Tajdar Amrohi gets angry: बॉलीवुड की अभिनेत्री मीना कुमारी जिनको लेकर हाल ही में खबरें आईं थी कि जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अभिनेत्री पर एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं। मनीष यह बायोपिक फिल्म कृति सेनन को लेकर बनाना चाहते हैं। इसी बीच अब मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने इस फिल्म के डायरेक्टर मनीष मल्होत्रा और अभिनेत्री कृति सेनन पर अपने विचार साझा किए हैं। इस फिल्म को लेकर ताजदार, मनीष पर केस करना चाह रहे थे। लेकिन उन्होंने ने अभी तक ऐसा नहीं किया है। 

ताजदार ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी मां पर बन रही बायोपिक फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’जब मैंने अपने वकील से बात की, और उन्होंने कोई कदम नहीं उठाने का फैसला किया क्योंकि फिल्म अभी शुरू भी नहीं हुई है, और उन्होंने इसके बारे में केवल सुना है। यहां तक ​​कि बड़े प्रोडक्शन हाउस भी खबरों में रहना पसंद करते हैं। इसलिए, उन्होंने मुझसे कहा कि अगर भविष्य में वे इस प्रोजेक्ट को बंद करने का फैसला करते हैं, तो ऐसा लगेगा कि मैं पब्लिसिटी का भूखा हूं। इसलिए मैंने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है।’’

इसके अलावा ताजदार ने मनीष के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि,  ‘’मनीष बहुत अच्छा इंसान हैं। उन्होंने  मेरे साथ कुछ भी गलत नहीं किया है, मैं उनकी छवि क्यों खराब करूं। कोई ग़लतफ़हमी हो सकती है और फ़िल्म अभी शुरू भी नहीं हुई है।  वह मेरा और मेरे परिवार का दोस्त है। लेकिन मनीष ने अभी तक मुझे NOC लेने के लिए फोन नहीं किया है।’’

ताजदार ने अपनी मां मीना कुमारी और अपने पिता कमल अमरोही पर फिल्म न बनाने की सलाह ने देते हुए कहा कि, ‘’क्या बॉलीवुड में यह इकलौता कपल बचा है जिस पर फिल्म बनेगी? मैं पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं नरगिस जी, वैजंतीमाला जी, रीना राय, मधुबाला, परवीन बाबी, गीता बाली जैसे कई नाम हैं। वे उन पर फिल्में क्यों नहीं बना रहे? वे केवल मेरे माता-पिता के पीछे क्यों पड़े हैं?’’

ये भी पढ़ें: जब  Geeta Bali चेचक होने के बावजूद फिल्म की शूटिंग करती रही, Dharmendra ने Shammi Kapoor को फोन करके बुलाया, लेकिन फिर गीता का निधन हो गया

Latest Posts

ये भी पढ़ें