Manoj Muntashir ने फिर दिया विवादित बयान, बोले लोगों को Adipursh को लेकर समस्या है पर Gully Boy के गीतों से कोई दिक्कत नहीं है

गीतकार मनोज मुंतशिर को इस बात का मलाल है कि उन्हे तेरी मिट्टी के लिए कोई पुरस्कार नहीं मिला पर गली ब्वॉय जैसी फिल्म के गानों को सराहा गया

Manoj Muntashir Shares His Reactions To Gully Boy Songs: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर फिल्म आदिपुरूष के संवाद को लेकर काफी विवादों में थे। हालाकि गीतकार व लेखक ने काफी आलोचना के बाद माफी भी मांग ली थी लेकिन समय समय पर आदिपुरुष को लेकर सवालों का सामना मनोज मुंतशिर को करना पड़ता है। गीतकार ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें इस पूरे विवाद को लेकर एक बार फिर से बातचीत की है और ये भी कहा है कि लोग आदिपुरूष को लेकर तो बात करते हैं लेकिन बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में में जिसमें गालियों तक का प्रयोग किया गया है। उस पर कोई कुछ नहीं बोलता है।

मनोज मुंतशिर ने हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा कि लोगों को रैप सांग्स से समस्या नहीं है, लेकिन उनके लंका जला देंगे संवाद से समस्या होती है। मनोज ने यहां ये भी कहा कि उन्हे तेरी मिट्टी में गाने को लेकर कोई पुरस्कार नहीं मिला पर जोया अख्तर की रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म गली ब्वॉय के गाने अपना टाइम आएगा को पुरस्कार दिया गया। गली ब्वॉय के गीत को पुरस्कार मिलना गीतकार को शायद अच्छा नहीं लगा है। इसी पर बात करते हुए गीतकार ने कहा कि हालाकि उस साल के नॉमिनेशन में कई अच्छे गाने थे लेकिन पुरस्कार उसे मिला जो कहीं से भी डिजर्व नहीं करता था।

मनोज मुंतशिर ने आगे कहा कि हालाकि उन्हे रैप सांग्स से कोई प्रॉब्लम नहीं है। पर वो उसे मान्यता नहीं देते हैं। मुझे इस बात का हमेशा मलाल रहेगा कि लोगों को मेरे लिखे आदिपुरूष के संवाद से दिक्कत है पर गली ब्वॉय के गानों से उन्हे परेशानी नहीं होती है। गीतकार ने आगे कहा कि वो संभवता अगले 20 से 25 सालों तक काम करना चाहेंगे और एक बिंदु पर वो चाहेंगे कि उनका नाम भी जावेद अख्तर जैसे गीतकारों की श्रेणी में गिना जाए। हालाकि मैं अभी तक उस स्तर तक नहीं पहुंचा हूं।

इससे पहले अपने एक बातचीत में गीतकार ने ये भी कहा था कि आदिपुरूष विवाद के बाद उन्हे और उनके परिवार को जान से मारने तक की धमकी दी गई थी। इस विवाद से बचने के लिए कुछ महीनों के लिए गीतकार विदेश चला गया था। विदेश जाने के बाद उन्हे थोड़ा सी राहत मिली थी। यहां रोज आदिपुरूष को लेकर विवाद जारी थी। आपको बता दें कि ये फिल्म बहुत बड़े बजट में बनी थी, पहले दो से तीन दिनों तक फिल्म ने अच्छा कारोबार किया था लेकिन आखिर में फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

ये भी पढ़े: David Beckham ने Bollywood को Grand Welcome के लिए कहा शुक्रिया, SRK को अपने घर आने का दिया न्योता, जाने कौन सी चीज़ आई…

ताज़ा ख़बरें