Adipurush के डायलॉग्स को लेकर मचे बवाल पर Manoj Muntashir ने कहा कि हमारे संतों ने भी रामायण की व्याख्या ऐसे ही की है, जैसे मैंने डायलॉग लिखे हैं

फिल्म आदिपुरुष के क्रिंज डायलॉग्स को लेकर दर्शकों में काफी रोष जाग गया है और अब दर्शक मनोज मुंतशिर को ट्रोल कर रहे हैं।

Manoj Muntashir on Adipurush dialogues: फिल्म आदिपुरुष को लेकर पूरे देश में बवाल मच गया है। दर्शकों को इस यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है और कई लोगों की इस फिल्म से भावना आहत हुई हैं।  इस फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को भी फिल्म में अपने डायलॉग्स के चलते काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। दर्शक मनोज को इस फिल्म में लिखे गए भद्दे डायलॉन्स को लेकर काफी रोष में है और मनोज को बुरा-भला कह रहे हैं। 

इसी बीच अब मनोज ने भी अपने बचाव में कहा है कि उन्होंने इस फिल्म इस तरह के डायलॉग्स इसलिए लिखे है, ताकि यह फिल्म दर्शकों को समझ में आए। मनोज ने रिपब्लिक वर्ल्ड से बातचीत करते हुए कहा कि, “डायलॉग्स में कोई गलती नहीं हुई है। “बजरंगबली के लिए डायलॉग बहुत ही सावधानीपूर्वक लिखे गए हैं । हमने इसे सरल इसलिए बनाया है क्योंकि हमें एक बात समझनी है कि अगर किसी फिल्म में कई किरदार हैं तो वे सभी उस भाषा को नहीं बोल सकते। एक प्रकार मनोरंजन और परिवर्तन होना चाहिए।’’

‘तेल तेरे बाप का। आग भी तेरे बाप की। तोह जलेगी भी तेरे बाप की’ वाले डायलॉग पर अपना बचाव करते हुए मनोज ने कहा कि, ‘’हम सभी रामायण को कैसे जानते हैं? हमारे यहां कथा वचन की परंपरा है, हम पढ़ते भी हैं, लेकिन एक वचन परंपरा भी है। रामायण एक ऐसा ग्रन्थ है जिसे हम बचपन से सुनते आए हैं, अखंड रामायण है, पाठ है और भी बहुत कुछ है। मैं एक छोटे से गाँव से आता हूँ जहाँ हमारी दादी-नानी हमें इसी भाषा में रामायण की कहानियाँ सुनाया करती थीं।’’

अंत में इसी पर मनोज ने कहा कि, ‘’हमारे देश के बड़े-से-बड़े संतों, कथाकारों ने भी मेरी तरह से ही अपनी रामायण की व्याख्या की है, जैसे मैंने आदिपुरुष में डायलॉग लिखे है। मैं यह डायलॉग लिखने वाला पहला व्यक्ति नहीं हूं, यह पहले से ही है।’’ मनोज के इस बयान से अब दर्शक और भी ज्यादा नाराज हो गए है। दर्शक अब मनोज की और भी ज्यादा टांग-खीचाई कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Adipurush को देखकर फैंस हुए नाराज, बोले Prabhas को भगवान राम की जगह जीसस बना दिया, जानिए फिल्म में लोगों को और क्या कमियां नजर आई?

ताज़ा ख़बरें