Manoj Desai ने Ranbir Kapoor की  Animal को लेकर जताई गहरी चिंता, बोले फिल्म में Rashmika Mandanna के साथ किस तो होना चाहिए था

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘एनिमल’ पर मनोज देसाई ने कुछ चितांए व्यक्त की हैं।

Manoj Desai expressed deep concern about Ranbir Kapoor’s Animal: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर इन दिनों फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। दर्शक बेसब्री से इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच गेयटी गैलेक्सी के मालिक और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर मनोज देसाई ने फिल्म को ‘एनिमल’ को लेकर अपनी कुछ चितांए व्यक्त की हैं। 

मनोज देसाई ने फिल्मी फीवर से बातचीत करते हुए फिल्म एनिमल के ट्रेलर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’फुल एक्शन पैक्ड ट्रेलर है। ट्रेलर में इमोशन है और जज्बात है, लेकिन रोमांस दिखा नहीं मुझे। रश्मिका मंदाना ट्रेलर में सिर्फ दो बार दिखी है, लेकिन सिर्फ लड़ती-झगड़ती दिखी, रोमांस करती हुई नहीं दिखी। बल्कि रश्मिका मंदाना को तो खुलकर एक किस करनी चाहिए, लोग यह मानते हैं कि रश्मिका मंदाना इतनी बोल्ड है। पिक्चर तो एक्शन से भरपूर लग रही है मुझे और मुझे पता चला है कि पिक्चर की लेंथ 3 घंटा 21 मिनट है, तो इतनी बड़ी पिक्चर कैसे चलेगी वो सोचना है? पब्लिक को आदत नहीं है अभी इतनी बड़ी पिक्चर देखने की।’’ मनोज ने कहा कि फिल्म को एडिट करके इसे 2 घंटा 50 मिनट किया जाना चाहिए। मनोज ने कहा कि दर्शकों को तीन घंटे की फिल्म देखने की आदत नहीं है। 

हालांकि, मनोज ने फिल्म एनिमल के तारीफ की है। मनोज ने कहा कि,’’ मुझे फिल्म का हीरो रणबीर कपूर बहुत अच्छा लगा और फिल्म में अनिल कपूर के एक अलग जज्बा और एक अलग रूप देखा मैंने। और बॉबी देओल सोने पे सुहागा है, उसने काफी अच्छी बॉडी बनाई है अपनी। तो यह सबुकछ देखकर लग रहा है पिक्चर तो हिट जायेगी। लेकिन मेरे ख्याल से इसको थोड़ा एडिट किया जाना चाहिए।’’

अब देखते हैं कि संदीप रेड्डी वांगा अपनी फिल्म ‘एनिमल’ का रनटाइम चेंज करते है कि नहीं।  हालांकि, फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद तो लगता है कि फिल्म का रनटाइम बिल्कुल सही है, क्योंकि इस फिल्म की स्टोरी में काफी रहस्य भी छिपे हुए हैं। बता दें कि, एनिमल 01 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

ये भी पढ़ें:  Animal से पहले भी Ranbir Kapoor की इसी तरह की उनकी कुछ बड़ी फिल्में हुई थी फ्लॉप, एनिमल की यह बात बन सकती है फिल्म के लिए मुसीबत  

ताज़ा ख़बरें