- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Salman Khan की ‘Hum Saath Saath Hain’ में Mahesh Thakur ने अपनी कास्टिंग को लेकर बताई ये बात

साल 1999 में आई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में आनंद बाबू का किरदार निभाने वाले महेश ठाकुर ने इस फिल्म को लेकर कई बातें साझा की हैं

- विज्ञापन -

Hum Saath Saath Hain: साल 1999 में आई पारिवारिक फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। इस फिल्म ने दर्शकों को परिवार की एकता के महत्व के बारे में बताया था। इस फिल्म में सलमान खान, मोहनीश बहल और सैफ अली खान जैसे बडे़ अभिनेताओं ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म में जाने-माने टीवी और फिल्मों के एक्टर महेश ठाकुर ने भी एक अहम किरदार निभाया था।

महेश ठाकुर ने बताया कि कैसे वे इस फिल्म को करने के लिए तैयार हुए थे। राजश्री फिल्म्स ने आज ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अनुराग ठाकुर की एक वीडियो साझा की जिसमें वे बता रहे हैं कि उन्हें कैसे फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ मिली थी।

- विज्ञापन -

इस वीडियो में वे फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में अपनी कास्टिंग को लेकर बताते हुए कहते है कि, ‘’मुझे सूरज जी ने सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ कि स्पेनिश डब वर्जन को चेक करने के लिए बुलाया था। मुझे स्पेनिश काफी अच्छे तरीके से आती थी, इसलिए उन्होंने मुझे इस फिल्म की डबिंग को जांचने के लिए बुलाया था। मैं अपनी पत्नी के साथ इस फिल्म के देखने गया और फिल्म की डबिंग में जो भी गड़बड़ी थी उसको नोट किया।’’

इसी पर आगे बातचीत करते हुए महेश ने बताया कि, ‘’फिल्म की डबिंग को जांचने के बाद मैं सूरज बड़जात्या जी से मिला और फिल्म की डबिंग की गलतियां उन्हें बताई। फिर मैं और मेरी पत्नी उनकी ऑफिस से निकले और अपने घर की ओर रवाना होने लगे।’’ इसी दौरान मेरी पत्नी ने कहा कि, ‘’आपने सूरज जी से किसी फिल्म के लिए कोई रोल क्यों नहीं मांगा।’’ इसपर मैने जवाब देते हुए कहा, ‘’अरे मैं टीवी का एक्टर हूं और उनसे रोल कैसे मांग सकता हूं।’’ फिर मैने कहा, ‘’अगर कोई रोल होगा तो सूरज जी मुझे जरूर अप्रोच करेंगे।’’

- विज्ञापन -

आगे महेश ने बताया कि, ‘’दो दिन बाद मुझे सूरज जी के ऑफिस फोन आता है और मुझे ऑफिस मैं मिलने के लिए बुलाया गया। मैं ऑफिस गया है और सूरज जी ने फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के लिए एक रोल ऑफर किया है। मैंने रोल के बारे सुने बिने ही हां बोल दिया, जिसपर सूरज और उनके पिता राजबाबू ने बोला कि पहले आप रोल सुन लो और  एक दिन बाद इस रोल को लेकर अपना फैसला बताओ। फिर मैंने आनंद बाबू के रोल को सुना और अगले ही दिन इस रोल के लिए हां बोल दिया था।’’

ये भी पढ़ें: Anupam Kher ने Deepika Padukone पर बोली यह बड़ी बात

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -