Lilliput ने कहा Mirzapur के बाद लोगों ने तो प्यार दिया, लेकिन Bollywood  से उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला, बोले लेकिन साउथ  वालों ने मेरे बारे में  जरूर सोचा

टीवी जगत और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता लिलिपुट ने बताया है कि बॉलीवुड उनकी प्रतिभा का सही रूप से इस्तेमाल नहीं कर पाया है।

Lilliput Says After Mirzapur People Gave Love  But Bollywood Didn’t: टीवी जगत और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता लिलिपुट जिन्होंने फिल्मों और टीवी में काफी काम किया है, उन्होंने बताया है कि वेब-सीरीज ‘मिर्जापुर’ में दादा त्यागी का किरदार निभाने के बाद उन्हें एक अलग स्तर की पहचान मिली हैं। लिलिपुट ने कहा कि इस सीरीज के बाद उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला है, लेकिन उन्हें अभी भी बॉलीवुड से कोई प्रोत्साहन नहीं प्राप्त हुआ है। 

लिलिपुट ने हाल ही में राजश्री अनप्लग्ड को दिए एक इंटरव्यू में मिर्जापुर में अपने किरदार दादा त्यागी पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मिर्जापुर जो मेरे जीवन में एक सरप्राइज बनकर आया और आप लोगों ने इतना पसंद किया दादा त्यागी को। मैं भी हैरान हूं कि अच्छा क्या मैं इतना अच्छा कर गया, तो एयरपोर्ट पर जाता हूं, कहीं भी जाता हूं तो सब, सारे यंगस्टर्स भी, मिडिल ऐज भी जिन्होंने इसे देखा है वो मेरी खूब तारीफ करते हैं। लेकिन इंडस्ट्री से मुझे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला, यह मुझे समझ में नहीं आया। अब क्या वजह है खैर वो तो वही जाने? लेकिन मैं एक्टर हूं और अपना काम ईमानदारी से करता हूं। अब मैं उनके लिए क्या करता कि जिससे वे खुश होते और प्रभावित होते और मुझे रोल देते, यह पेंच मुझे अभी तक समझ नहीं आया।’’ लिलिपुट ने कहा कि उन्हें इस इंडस्ट्री में काफी लंबा समय हो गया है, लेकिन उन्हें अभी सही तरीके काम नहीं मिलता है। लिलिपुट ने दर्शकों से गुजारिश की है कि दर्शक ही उनके लिए जोर लगाए, जिससे लिलिपुट को फिल्मों में काम मिले। 

हालांकि, लिलिपुट ने बॉलीवुड की तुलना साउथ वालों की तारीफ की है। लिलिपुट ने बताया कि विजय थलापति की तमिल फिल्म ‘बीस्ट’ में उन्हें मुख्य विलेन का रोल दिया गया था और इस फिल्म के लिए उन्हें काफी मोटा पैसा भी दिया गया था। लेकिन इस फिल्म में उनके किरदार से ज्यादा कुछ कराया नहीं गया, इसीलिए उन्हें थोड़ा अच्छी नहीं लगा। लिलिपुट ने कहा कि, ‘’मैं फिल्म का मुख्य विलेन था, लेकिन उन्होंने मुझसे कुछ ज्यादा करने के बारे में नहीं सोचा। लेकिन फिल्म में मुख्य का रोल देने के बारे में सोचा, तो यही काफी बड़ी बात है।’’

ये भी पढ़ें: Dharmesh Darshan ने Raja Hindustani में Sunny Deol को इस कारण से कास्ट नहीं किया, बोले उनकी वजह से ही मैं डायरेक्टर बना हूं?

ताज़ा ख़बरें