Know Audience Response Of Kangana Ranaut Tejas: बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ को आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। कंगना की इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी अच्छे रिव्यूज दे रहे हैं। इस फिल्म को फैंस ने ट्विटर पर ट्रेंड करवा दिया है। यूजर्स कंगना की इस फिल्म पर ट्विट करके फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक यूजर ने कंगना की इस फिल्म पर अपने विचार रखते हुए ट्विट किया, ‘’तेजस की सच्ची समीक्षा, एक आम आदमी द्वारा मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि इस फिल्म के बारे में कुछ बॉलीवुड गिरोह और कंगना नफरत फैलाने वाले लोग जो नकारात्मकता फैला रहे हैं उसे नजरअंदाज करें और फिल्म देखें क्योंकि यह फिल्म एक देशभक्तिपूर्ण फिल्म है जिसे सभी भारतीयों को देखना चाहिए। फाइव स्टार।’’
#Tejas true review by a common man
— ☆𝑫☆ (@TeraKabil) October 27, 2023
I would request everyone to ignore the negativity that some bollywood gangs and Kangana haters are spreading about this film and watch the film bcoz this film is a patriotic film that all Indians should watch
5 ⭐#KanganaRanaut #TejasReview pic.twitter.com/njM1VYvvp1
वहीं एक दूसरे यूजर ने भी कंगना की फिल्म की तारीफ करते हुए ट्विट किया कि, ‘’तेजस एक उल्लेखनीय फिल्म है जो कंगना की प्रतिभा और सर्वेश मेवाड़ा के बेहतरीन निर्देशन को प्रदर्शित करती है। अपने बढ़िया बीजीएम और रोमांचक कहानी के साथ, यह फिल्म एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव प्रदान करती है। इस मास्टरपीस को देखने से न चूकें!’’
#Tejas is a remarkable film that showcases the talent of @KanganaTeam and the brilliance of @sarveshmewara1 direction. With its immersive BGM and enthralling storyline, it offers an unforgettable cinematic experience. Don't miss out on this masterpiece! ⭐⭐⭐✨@RSVPMovies pic.twitter.com/qyxNI8hE9n
— 𝑷𝒓𝒊𝒚𝒂𝒏𝒔𝒉 𝑲𝒂𝒔𝒉𝒚𝒂𝒑 (@ThisIsPKashyap) October 27, 2023
एक और यूजर ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’अभी-अभी तेजस देखी और हे भगवान, यह कितनी शानदार फिल्म थी! कंगना रनौत आप असाधारण थीं और दूसरे आधे मिशन का क्रम आपको सीट से बांधे रखता है! धन्यवाद सर्वेश मेवाड़ा हमें ऐसी अद्भुत फिल्म देने के लिए जो हमारे सैनिकों के प्रति एक सुंदर समर्पण है।’’
Just saw #Tejas and my god what a brilliant film it was! #KanganaRanaut you were exceptional and the second half mission sequence just keeps you at the edge of the seat! Thank you @sarveshmewara1 for giving us such a wonderful movie which is a beautiful dedication to our soldiers pic.twitter.com/pfQzm05Fal
— 𝙿𝚘𝙼 🌶️ (@Instajustice13) October 27, 2023
इसके अलावा कंगना के एक फैन ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’वर्डिक्ट : तेजस एक विजेता है। रेटिंग: ⭐⭐ ⭐⭐,तेजस रिव्यू, एक सिनेमाई 𝘁𝗼𝘂𝗿 𝗱𝗲 𝗙𝗼𝗿𝗰𝗲 जिसने हमें आश्चर्यचकित कर दिया! दिलचस्प कहानी, मनोरंजक कथा, शक्तिशाली प्रदर्शन और दिल को छू लेने वाला एक्शन। यह हमारे 𝗔𝗿𝗺𝗲𝗱 𝗙𝗼𝗿𝗰𝗲𝘀 की वीरता के लिए अवश्य देखी जाने वाली श्रद्धांजलि है। कंगना फिल्म में शानदार हैं। सर्वेश मेवाड़ा आपके निर्देशन को सलाम। इस फिल्म को देखने से न चूके, अभी टिकट बुके करें।’’
𝗩𝗲𝗿𝗱𝗶𝗰𝘁 : #Tejas is a Winner 🏆 !!
— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) October 27, 2023
𝗥𝗮𝘁𝗶𝗻𝗴 : ⭐⭐ ⭐⭐ 💫#TejasReview: A cinematic 𝘁𝗼𝘂𝗿 𝗱𝗲 𝗙𝗼𝗿𝗰𝗲 that left us in awe! 🔥 🔥
Riveting storytelling, gripping narrative, Powerful performances & heart-pounding action. It's a must-watch tribute to the valor of… pic.twitter.com/wiphKPkJcA
ये भी पढ़ें: Subramanian Swamy ने Kangana Ranaut की बिकिनी वाली तस्वीर को लेकर किया ऐसा कमेंट, कंगना बोलीं औरतें सिर्फ से*स के…