Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बीते दिन संगीत सेरेमनी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने ‘मुझे शादी करेगी’ गाने पर डांस किया। शादी में ‘नो फोन पॉलिसी’ है। ताकि शादी और मेहमानों की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर शेयर न किए जा सकें। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और शादी साउथ इंडियन तरीके से होगी।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में साउथ इंडियन क्यूजीन रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में आने वाले मेहमानों को पारंपरिक साउथ स्टाइल में केले के पत्ते पर खाना परोसा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में कुल 100 लोग ही शामिल हुए हैं। मेहमानों की लिस्ट में अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ हार्दिक पांड्या और विराट कोहली का नाम शामिल है।
बता दें कि इन लव बर्ड्स की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस पर हो रही है। आज हल्दी सेरेमनी के बाद दोनों सात फेरे लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हल्दी सेरेमनी के बाद कुछ तस्वीरें सामने आ सकती हैं। फैंस इस शादी से जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए बेताब हैं। सुनील शेट्टी की बेटी की शादी पर फैंस और इंडस्ट्री के लोग अभिनेता को बधाई दे रहे हैं। अभिनेता अजय देवगन भी अथिया और केएल राहुल की शादी पर सुनील शेट्टी को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है।
सुनील शेट्टी के फार्महाउस के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल और अथिया शेट्टी व्हाइट और गोल्डन कलर का वेडिंग ड्रेस पहनने वाले हैं। दोनों ने सब्यसाची का जोड़ा पहनने वाले है। शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है। जिसमें 3000 लोगों को आमंत्रित किया गया है। ये कपल अपने हनीमून पर नहीं जाएगा। अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से ध्यान में रखते हुए कुछ वक्त के बाद शेड्यूल किया है।