Indoo Ki Jawani Trailer: कोरोना (Coronavirus) काल के बाद अब लंबे समय के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) धमाल मचाने के लिए तैयार है। एक के बाद एक नई फिल्मों का ट्रेलर रिलीज हो रहा है। वही अब बॉलीवुड एक्ट्रेस किआरा आडवाणी (Kiara Advani) और आदित्य सील (Aditya Seal) की फिल्म ‘इंदु की जवानी’ (Indoo Ki Jawani) का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कियारा का नाम इंदिरा गुप्ता है, जिन्हें लोग प्यार से इंदु कहते हैं। इंदु को डेटिंग के लिए एक लड़का चाहिए और इंदु की दोस्त उन्हें ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए लड़का ढूंढ़ने का तरीका बताती है। इस एप में इंदु की मुलाकात होती है समर यानी कि आदित्य सील से। वो खुद को हैदराबाद का बताता है। मगर बाद में इंदु को पता चलता है कि समर पाकिस्तान का है। वहीं न्यूज में आता है कि पाकिस्तान से आतंकवादी घुसे हैं। दोनों में फिर इंडिया और पाकिस्तान को लेकर बहस होती है। देखिए मसालेदार मजेदार ट्रेलर-
आपको बताते चले ये फिल्म सिनेमाघर में 11 दिसंबर को रिलीज होगी। वही कोरोना वायरस महामारी के बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दर्शकों के मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों को खोल दिया गया है। वही दूसरी ओर अब एक बार फिर से बॉलीवुड की फिल्में ऑनलाइन की बजाए थियेटर्स में रिलीज होनी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश महीनों तक लॉकडाउन की स्थिति में था। ऐसे में अमिताभ बच्चन की ‘गुलाबो सिताबो’ से लेकर अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी’ तक को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना पड़ा।
ये भी पढ़े: Bharti Singh की गिरफ्तारी पर Karan Patel का रिएक्शन, कहा- ‘ये उनका पर्सनल मामला है’
वहीं, कुछ बड़ी बजट की फिल्मों की रिलीज डेट अगले साल तक के लिए टाल दी गईं। इनमें अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, रणवीर सिंह की 82 सहित कई मूवीज शामिल हैं। कॉमेडी फिल्म ‘इंदु की जवानी’ से बंगाली लेखक-फिल्मकार अबीर सेनगुप्ता हिंदी फिल्म जगत में बतौर निर्देशक आगाज कर रहे हैं। इसमें आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी हैं।