Kartik Aaryan इस फिल्म से पहली बार निभायेंगे पुलिस ऑफिसर का किरदार

बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन जो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसी बीच उन्होंने अपने एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है

Kartik Aaryan: बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन जोकि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग में व्यस्त है। उन्होंने इसी फिल्म की शूटिंग के बीच अपने एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी हैं। कार्तिक शायद अब पहली बार किसी फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। 

कार्तिक आर्यन ने आज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट को देखकर लगता है कि कार्तिक आर्यन शायद एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। कार्तिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’मेरे अगले मिशन के लिए तैयार #प्रोटीनपुलिस।’’

कार्तिक की इस पोस्ट को देखकर लगता है कि शायद वे किसी प्रोटीन ब्रांड के विज्ञापन में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। इसके अलावा हो सकता है कि शायद कोई कॉमेडी फिल्म में जिसमें कार्तिक मार्केट में नकली प्रोटीन को लेकर एक मिशन पर काम करते हुए नजर आयेंगे। बहरहाल अभिनेता ने इस पोस्ट में खाली यह तस्वीर साझा की है और उसके अलावा कोई भी जानकारी नहीं दी है। अब देखते है कि यह कार्तिक का कोई विज्ञापन होगा या फिर कोई कॉमेडी फिल्म होगी।

कार्तिक की इस पोस्ट पर फैंस भी काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने कार्तिक की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’अब तो आपके एक भी फैन में प्रोटीन की कमी नहीं दिखेगी पर देखना है बैलेंस्ड डाइट चेंज होके प्रोटीन डाइट ना हो जाए सिर्फ।’’ वहीं एक दूसरे  फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’आजकल लोग प्रोटीन शेक भी चुराने लगे?’’  इसके अलावा एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’कोई एक चीज बता दो, जो आप नहीं कर सकते मिशन के लिए शुभकामनाएं मिस्टर ब्रांड एंबेसडर आर्यन।’’

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेता आखिरी बार फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। वे ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘भुल भुलैया 3’ और ‘कैप्टन इंडिया’ में नजर आयेंगे। कार्तिक की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ एक रोमेंटिक फिल्म है। इस फिल्म में कार्तिक एक बहुत ही संवेदनशील प्रेमी के रूप में नजर आयेंगे। कार्तिक की यह फिल्म सिनेमाघरों में 29 जून 2023 को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: 3 Idiots का सीक्वेल कन्फर्म, पर आखिर क्यों नाराज़ हैं Kareena Kapoor और Boman Irani?

Latest Posts

ये भी पढ़ें