Video: मीडिया के सामने तैमूर अली खान ने नहीं दिया पोज़, करीना कपूर और सैफ अली खान के पीछे जा छिपे, देखे वीडियो

सोहा अली खान और कुणाल खेमू के बुक लांच पर के मौके पर शामिल हुए करीना कपूर, सैफ अली खान और तैमूर अली खान, देखे वीडियो

Kareena Kapoor-Saif Ali Khan Spotted: एक्ट्रेस सोहा अली खान के बुक लॉन्च के मौके पर उनके सबसे करीबी करीना कपूर और सैफ अली खान भी शामिल हुए, इस दौरान तैमूर अली खान भी स्पॉट हुए। लेकिन मीडिया के सामने हमेशा ही पोज़ देने वाले तैमूर ने इस इवेंट के दौरान मीडिया को देख पोज़ नहीं दिए।

जब करीना और सैफ अली खान मीडिया के सामने पोज़ दे रहे थे तब तैमूर उनके पीछे जाकर छिप गए। तैमूर अक्सर ही मीडिया की सुर्खियों में रहते है और पैपराजी के कैमरे उनकी एक झलक के लिए हमेशा उत्त्साहित रहती है।

ये भी पढ़े: Amazon New Series: मॉडर्न लव मुंबई में देखने मिलेगी 6 अनोखी कहानियां, इस तारीख से होगा प्रीमियर

Latest Posts

ये भी पढ़ें