Kangana Ranaut ने मंदिरों में छोटे कपड़े पहनकर जाने वाली लड़कियों को लताड़ा, बोली इन मूर्खों के लिए सख्त नियम होने चाहिए

कंगना रनौत ने मंदिरों में छोटे कपड़े पहनकर जाने वाली लड़कियों पर बड़ा बयान दिया है, कंगना ने इस चीज को भारतीय संस्कृति के विरुद्ध बताया है।

Kangana Ranaut scolds girls going to temple wearing short clothes: बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री कंगना रनौत जोकि हाल ही में केदारनाथ से होकर आईं है। इसी बीच उन्होंने मंदिरों में छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश करने वाली लड़कियों पर बड़ा बयान दे दिया है। कंगना ने लड़कियों को छोटे कपड़े पहनकर मंदिर जाने पर भारतीय संस्कृति का अपमान बताया है। 

कंगना ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक यूजर के ट्विट का जवाब देते हुए मंदिरो में छोटे कपड़े पहनकर जा रही लड़कियों को लताड़ा है। कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक यूजर के ट्विट को साझा किया। इस यूजर ने मंदिर से लड़कियों की तस्वीर साझा करते हुए  ट्विट किया कि, ‘’ये दृश्य है हिमाचल के प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ का। बैजनाथ मंदिर में ऐसे पहुंचे हैं जैसे किसी पब या नाइटक्लब में गये हों ऐसे लोगों मंदिर में घुसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। मैं इसका कड़ा विरोध करता हूं। मेरी सोच को अगर ये सब देख कर छोटा या घटिया कहा जाता है तो भी मंजूर है!’’

कंगना ने इस यूजर के ट्विट का समर्थन देते हुए लिखा कि, ‘’ये पश्चिमी कपड़े हैं, गोरे लोगों द्वारा आविष्कार और प्रचारित किए गए, मैं एक बार वेटिकन में शॉर्ट्स और टी शर्ट पहने हुई थी, मुझे परिसर में भी जाने की अनुमति नहीं दी गई थी, मुझे अपने होटल वापस जाना पड़ा और कपड़े बदलने पड़े…। नाईट ड्रेस पहनने वाले ये जोकर कैजुअल जैसे कुछ भी नहीं बल्कि आलसी और बेवकूफ हैं….. मुझे नहीं लगता कि वे कोई और मंशा रखने में सक्षम हैं लेकिन ऐसे मूर्खों के लिए सख्त नियम होने चाहिए…।’’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1661942098478927872

कंगना की इस पोस्ट का समर्थन फैंस भी कर रहे है। एक फैन ने कंगना के इस ट्विट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’पहले यह जान लें कि गुरुद्वारे में विशेष रूप से दिल्ली गुरुद्वारा बंगला साहिब, सीस गंज साहिब में किसी को भी शॉर्ट्स / स्कर्ट पहनकर गुरुद्वारा परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। अपनी पसंद के कपड़े पहनना गलत नहीं है, लेकिन जब आप किसी धार्मिक स्थल पर हों तो कम से कम अच्छे कपड़े पहनें।’’ इसके अलावा एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’बिल्कुल सच है कि हम इन कपड़ों के खिलाफ नहीं हैं लेकिन कम से कम मंदिर परिसर में ऐसे कपड़ों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।’’

ये भी पढ़ें: Fardeen Khan अपने फैंस के इस जेस्चर पर हुए भावुक, बोले आप सभी को पाकर धन्य हूं

ताज़ा ख़बरें