Kangana Ranaut Reaction: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad Trailer) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जहां कंगना ने धाकड़ अंदाज में हेलीकाप्टर से एंट्री मारी थी। एक्ट्रेस अब धाकड़ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फैन्स बेसब्री से कंगना की इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कंगना की फिल्म का ट्रेलर ट्वीट किया, हलाकि कुछ ही मिनटों के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। इस घटना ने नेटिजन्स को कन्फ्यूज कर दिया कि क्या बिग बी ने इसे गलती से ट्वीट किया था या उन्होंने गलती से डिलीट कर दिया। अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है आखिरकार हुआ क्या। हालांकि अब इस घटना पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आपको बताते चले हाल ही में, कंगना रनौत (Kangana Ranaut Interview) ने यूट्यूब चैनल ट्राइड एंड रिफ्यूज्ड प्रोडक्शंस को दिए एक इंटरव्यू में इस घटना के बारे में बात की। कंगना ने कहा कि उन्हें लगता है कि अमिताभ बच्चन (Amitab Bachchan) जैसे बड़े लेवेल शख्सियत पर किसका दबाव होगा। उन्होंने आगे कहा कि वह बिग बी के ‘धाकड़’ ट्रेलर को ट्वीट करने के बाद डिलीट करने की वजह कभी नहीं बता सकती हैं।
कंगना रनौत ने सिचुएशन को कॉम्प्लेक्स बताया और कहा, “बेशक, पसंद और नापसंद हैं लेकिन यह इतना हिट करने वाला है कि मिस्टर बच्चन ने ट्रेलर को ट्वीट किया और फिर उन्होंने इसे और पांच-दस मिनट में हटा दिया। उनके जैसे स्टेटस वाले शख्स पर किसका दबाव होगा? मैं नहीं जानती, मुझे यह सिचुएशन थोड़ी कॉम्प्लेक्स लगती है.”
इसी के साथ ही आगे बात करते हुए कंगना रनौत ने बताया कैसे उनके काम की इंडस्ट्री के अन्य सेलेब्स कभी सराहना नहीं करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा पर्सनल इनसिक्योरिटी की वजह से हो सकता है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि कहीं न कहीं बहुत पर्सनल इनसिक्योरिटी है जो लोगों में भी है। यह सिर्फ एक शक्तिशाली व्यक्ति नहीं हो सकता। ये एक्टर्स मुझे और मेरे काम को प्रोत्साहित करने में विफल क्यों हैं और खासकर जब यह महिलाओं के लिए है?”
वही कंगना रनौत ने यह भी कहा, “इसके अलावा, वे इसकी आड़ में यह छिपाने की कोशिश कर रहे हैं कि हम इंडस्ट्री से उसका बहिष्कार करेंगे.” कंगना ने यह भी कहा वह बॉलीवुड में अच्छे काम और फिल्मों को मान्यता और उनके काम की सराहना करने में कभी भी विफल नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि चाहे करण जौहर की ‘शेरशाह’ हो, विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ या एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’, उन्होंने हमेशा अच्छी फिल्मों की सराहना की है।
आपको बताते चले कनगना रनौत की फिल्म धाकड़ 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ट्रेलर में कंगना का एक्शन अवतार देखकर उन्हें फैंस फिल्म देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।