विवादों में बीच आई कंगना रनौत की फिल्म ‘Emergency’, कांग्रेस पार्टी ने जताई नाराजगी

इन दिनों कंगना रनौत 'इमरजेंसी' की शूटिंग में पूरी तरह बिजी हैं। हलाकि अब कांग्रेस पार्टी ने फिल्म को लेकर विवाद खड़ा कर दिया हैं। जैसा ही फिल्म का टीजर वीडियो कुछ दिन पहले ही आउट हुआ है। जिसमे कंगना रनौत को काफी हद तक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा देखा जा सकता है।

Kangana Ranaut Movie Emergency Controversy: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। आयेदिन एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) से उनका फर्स्ट लुक सामने आया। जिसके बाद से ही यह फिल्म चर्चा में आ गई है। फिल्म में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं। बता दे, इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना कर रही हैं। फिल्म की कहानी 1975 से 1977 तक लगी इमरजेंसी पर आधारित है। फिल्म के फर्स्ट लुक के बाहर आते ही कंगना के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब इस फिल्म को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विवाद भी खड़ा कर दिया हैं।

आपको बता दे, इन दिनों कंगना रनौत ‘इमरजेंसी’ (Emergency Controversy) की शूटिंग में पूरी तरह बिजी हैं। हलाकि अब कांग्रेस पार्टी ने फिल्म को लेकर विवाद खड़ा कर दिया हैं। जैसा ही फिल्म का टीजर वीडियो कुछ दिन पहले ही आउट हुआ है। जिसमे कंगना रनौत को काफी हद तक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा देखा जा सकता है। वही अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने बड़े पर्दे पर कंगना रनौत के इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने पर ऐतराज जताया है।

कांग्रेस ने कंगना को बताया बीजेपी की एजेंट

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश की कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट की वाइस प्रेसिडेंट संगीता शर्मा ने कंगना को बीजेपी की एजेंट बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कंगना ने बीजेपी के कहने पर प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी का रोल उनकी इमेज खराब करने के लिए कर रही हैं। संगीता ने रिलीज के पहले फिल्म को कांग्रेस को दिखाने की मांग की है। वही अब इस मामलें को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर पलटवार करते देखा जा सकता हैं। इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बीजेपी के नेता ने कांग्रेस को दिया जवाब

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा, ‘इमरजेंसी हमारे देश के लोकतंत्र पर काला दाग है और उस दौरान इंदिरा गांधी हीरोइन थीं, और इसलिए उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।’ हाल ही में कंगना रनौत ने फिल्म की शूटिंग के दौरान का वीडियो शेयर किया था जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ये रहा मेरे निर्देशन में बन रही फिल्म ‘इमरजेंसी’ के फर्स्ट लुक की मेकिंग का वीडियो।’

कंगना रनौत ने कहा, ‘फर्स्ट लुक को देशभर से शानदार रिस्पॉन्स मिला, मेरी अनूठी टीम का शुक्रिया, हर दिन एक सपना सच होने जैसा था। मेरे पास दुनिया के कुछ सबसे अनूठे लोग हैं। चलो टीम इमरजेंसी।’ बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने कहा था कि इमरजेंसी कोई बायोपिक नहीं है बल्कि एक पॉलिटिकल ड्रामा मूवी है। कंगना आखिरी बार ‘धाकड़’ में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी।

ये भी पढ़ें: बारिश में जिम जाना Malaika Arora को पड़ा महंगा, ट्रोलर्स बोले – ‘कम से कम कपड़े तो पहन आती…’

Latest Posts

ये भी पढ़ें