Kajol क्यों कभी भी मारपीट और मोलेस्टेशन वाले सीन नहीं करना चाहती हैं?

बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री काजोल ने बताया है कि वे कभी भी मारपीट और मोलेस्टेशन वाले सीन नहीं करना चाहती हैं।

Kajol Don’t Want Do Physically Abuse Or Molestation Scene: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री काजोल जिन्होंने ने ओटीटी में कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स करके अपने एक्टिंग का एक अलग रूप दिखाया है, उन्होंने बताया है कि वे कभी मारपीट और मोलेस्टेशन वाले सीन नहीं करना चाहती हैं। काजोल को इस प्रकार के सीन में काफी असहजता महसूस होती है, इसलिए वे इस तरह के सीन्स दूरी बनना पसंद करती है। 

काजोल ने ‘नेटफ्लिक्स फ़िल्म एक्टर्स राउंडटेबल 2023’ पर इसके बारे में बातचीत करते हुए कहा कि,  ‘’एक एक्ट्रेस के रूप में मेरा हमेशा से यही मानना ​​रहा है कि मैं ऐसे सीन नहीं करूंगी, जिनमें या तो मेरे साथ छेड़छाड़ की जरूरत हो या किसी भी तरह से मुझे ऐसी जगह पर दिखाया जाए, जहां मैं नहीं रहना चाहती, क्योंकि एक कलाकार के तौर पर मैं सोचती हूं कि जब हम ऐसा करते हैं शॉट, हम इसे महसूस कर रहे होते हैं, हम वास्तव में इसे महसूस करते हैं। तो हाँ, हम एक हद तक अभिनेता हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कैमरा उन चीजों में से एक है, जो आपकी हर चीज को कैद कर लेता है तो इसलिए आपको ईमानदार रहना पड़ता है।’’

अंत में काजोल ने कहा कि, ‘’इस पर मेरी निजी बात रही है कि, ‘नहीं, मैं ऐसा नहीं करना चाहती। मैं सहज महसूस नहीं करती. जब मुझे कोई ऐसा सीन करना होता है जहां मेरे साथ मारपीट या छेड़छाड़ की जाती है तो मैं सहज महसूस नहीं करती हूं। मैंने यह किया है, ऐसा नहीं है कि मैंने ऐसा नहीं किया है। लेकिन यह बहुत, बहुत, बहुत असुविधाजनक और बहुत परेशान करने वाला होता है। और मुझे नहीं लगता कि किसी बात को साबित करने के लिए मुझे ऐसा करने की ज़रूरत है। मैं एक अच्छा अभिनेत्री होने की अपनी बात 100 अलग-अलग तरीकों से साबित कर सकती हूं, इसके लिए मुझे एक विशेष चीज करने की जरूरत नहीं है।’’

काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे कृति सेनन के साथ फिल्म ‘दो पत्ती’ और इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘सरजमीन’ में नजर आयेंगी। 

ये भी पढ़ें: कौन हैं Mansoor Ali Khan जिन्हें मद्रास हाई कोर्ट ने  Trisha पर अभ्रद टिप्पणी करने के लिए फटकार लगाई है, जानिए क्या है पूरा मामला?

ताज़ा ख़बरें