Shah Rukh Khan की फिल्म Chalte Chalte के एक गाने को लेकर सामने आया Kailash Kher का दर्द, बोले बिना बताए ही…

गायक कैलाश खेर ने शाहरुख खान की एक फिल्म को लेकर अपना दर्द जाहिर किया है और बताया है कि उन्हे बिना बताए उनके गाए एक गाने को दूसरे से गवा लिया गया था

Kailash Kher On Being Replaced By SRK Chalte Chalte: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान आजकल अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर काफी सुर्खियों में है। शाहरुख खान की ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। जिसकी सारी तैयारियां कर ली गई हैं। इस फिल्म ने अभी तक रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग की है। ऐसे में फिल्म समीक्षकों को उम्मीद है कि एसआरके की ये फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी। बहरहाल अगर बात करें गायक कैलाश खेर की तो, उन्होने शाहरुख खान की एक फिल्म को लेकर अपना दर्द जाहिर किया है। जिसमें उनका गाना रिकॉर्ड किया गया था लेकिन बाद में उसे उन्हे बिना बताए हटा दिया गया। जानते हैं आखिर क्या है पूरा वाकया।

सूफी सिंगर कैलाश खेर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरूख खान की 2003 में रिलीज एक फिल्म चलते चलते से जुड़ा किस्सा बताया है। जिसकी वजह से उन्हे काफी दुख हुआ था। कैलाश खेर के मुताबिक उन्हे फिल्म के डायरेक्टर अजीज मिर्जा का एक गाने के लिए फोन आया कि शाहरुख खान की एक फिल्म का गाना रिकॉर्ड गाना है। तो वो बहुत खुश हुए। कैलाश खेर ने जाकर वो गाना रिकॉर्ड किया और अपने घर पर भी बताया कि उन्होने शाहरुख खान की फिल्म के लिए एक गाना गाया है। सभी गाने के रिलीज का इंतजार करने लगे लेकिन जब फिल्म चलते चलते का ऑडियो रिलीज हुआ, तब कैलाश खेर का कहीं नाम ही नहीं था।

कैलाश खेर समझ गए कि फिल्म से उनकी आावाज़ में गाया गाना हटा दिया गया है। जानते हैं वो गाना कौन सा था। वो था लाई वी ना गई ते निभाई वी न गई। बाद में उन्हे पता चला कि ये गाना सुखविंदर सिंह की आवाज में रिलीज किया गया है। कैलाश ने कहा कि उन्होने किसी से इसका कारण नहीं पूछा, क्योंकि उन्हे बिना बताए ही फिल्म मेकर्स ने ऐसा कर दिया था। इससे कैलाश खेर बहुत अपसेट हुए थे। पर फिल्म इंडस्ट्री की एक हकीकत ये भी है। इसे स्वीकार कर आगे बढ़ना ही पड़ता है। बहरहाल बाद में कैलाश खेर ने अपनी गायकी से सभी का मन मोहा और सुफी गायिकी में उनका कोई शानी नहीं है।

इतना ही नहीं 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में पहले ऐश्वर्या राय लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन की गई थी। पर बाद में किन्ही कारणों से इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने लीड किया और ऐश्वर्या राय बाहर हो गई थी। कैलाश खेर ने कहा कि तभी से वो इस इंडस्ट्री से ज्यादा अटैच नहीं होते हैं क्योकि यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Raj Kapoor की एक फिल्म का गाना Ramaiya Vastavaiya एक बार फिर से सुर्खियों में है, जानते हैं कैसे बना था ये गाना

ताज़ा ख़बरें