Raj Kapoor की एक फिल्म का गाना Ramaiya Vastavaiya एक बार फिर से सुर्खियों में है, जानते हैं कैसे बना था ये गाना

जवान फिल्म का एक गाना नॉट रमैया वस्तावैया सभी की जुबान पर आजकल छाया हुआ है। पर जानते हैं कि ये शब्द सबसे पहले कहां से आया और किसी फिल्म में इस्तेमाल किया गया

Story Behind Raj Kapoor Ramaiya Vastavaiya Song: अभिनेता शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म शाहरुख खान के कई शेड्स देखने को मिलेंगे। कहा तो ये भी जा रहा है कि जवान में शाहरुख खान त्रिपल रोल में नजर आएंगे। बहरहाल जवान फिल्म का एक गाना नॉट रमैया वस्तावैया सभी की जुबान पर आजकल छाया हुआ है। इस गाने में शाहरूख खान के डांस स्टेप को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बॉलीवुड में रमैया वस्तावैया नाम काफी मशहूर है। पहले राज कपूर की फिल्म श्री 420 में इसी नाम से गाना बना। जो सुपर डुपर हिट हुआ और इसके बाद इसी नाम से फिल्म भी बनी और अब एक बार फिर से शाहरुख खान की जवान फिल्म के एक गाने में इसका जिक्र हो रहा है। जिसके बोल हैं नॉट रमैया वस्तावैया।

तो चलिए आखिर जानते हैं कि ये शब्द रमैया वस्तावैया आखिर आया कहां से है। पहली बार इसे राज कपूर की फिल्म श्री 420 में इस्तेमाल किया गया था। इस नाम के पीछे काफी रोचक कहानी है। 1955 में रिलीज ये फिल्म राज कपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। जिसमें उनके साथ नरगिस और नादिरा लीड रोल में भी। इस फिल्म के एक गाने रमैया वस्तावैया के बारे में कहा जाता है कि फिल्म की टीम के चार सदस्य अक्सर मुंबई से खंडाला जाया करते थे। ये चार सदस्य थे संगीतकार शंकर जयकिशन और हसरत जयपुरी व शैलेंद्र। रास्ते में एक ढाबे पर चारों रुकते, चाय नाश्ता करते थे फिर आगे बढ़ते थे।

एक दिन जब ये चारो वहां पहुंचे, तो ढाबे पर काम करने वाला लड़का रमैया को शंकर ने आवाज दी। रमैया किसी काम में व्यस्त था। इसलिए नहीं आया। फिर शंकर ने कहा कि रमैया वस्तावैया। वस्तावैया का मतलब होता है कि तू आ रहा है या नहीं। शंकर ने कई बार रमैया वस्तावैया कहा। जैसे जैसे शंकर ये नाम बुलाते थे। पास ही में बैठे जयकिशन टेबल पर धुनि बजाते जाते थे। इसके बाद तो शैलेंद्र ने इसके आगे की लाइन भी कह दी और वो लाइन थी। मैंने दिल तुझको दिया। फिर रमैया वस्तावैया..मैने दिल तुझको दिया का मुखड़ा तैयार हो गया। फिर खंडाला आकर शैलेंद्र ने पूरा गाना लिख दिया।

इस गाने को जब सभी ने राज कपूर को सुनाया, तो वो बहुत इंप्रेस हुए। फिर राज कपूर नें फिल्म में इस गाने को डालने के लिए एक सेचुएशन तैयार की और श्री 420 फिल्म में ये गाना अमर हो गया। तो कभी कभी ऐसे भी, एक गाना तैयार हो जाया करता है। अब देखना ये है कि शाहरुख खान की फिल्म जवान का गाना नॉट रमैया वस्तावैया कितना कामयाब होता है।

ये भी पढ़े: Esha Deol ने Deol Family को बॉलीवुड में सम्मान न मिलने पर Dharmendra की बात पर जताई सहमति, बोली अगर वो कह रहे…

Latest Posts

ये भी पढ़ें