Breaking! रणवीर सिंह और दीपिका की फिल्म ’83’ को अब देखेगी पूरी दुनिया, जानिये कैसे

रणवीर सिंह और दीपिका की फिल्म ’ 83 ’ को अब देखेगा पूरा जहा, ओटीटी पर रिलीज होने के पहले डायरेक्टर कबीर खान की 83 होगी सिर्फ यहा प्रीमियर। जानिये पूरी बात...

World Premier Of 83: बड़े पर्दे पर कपिल देव (Kapil Dev) बनकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जीत को हर किसी ने सलाम किया । हर किसी ने 83 भारत के विश्व कप के यादगार पल को जिया लेकिन एक बार फिर मौका मिला हैं इस ऐतिहासिक जीत को अपना करने का ,अकेले नही बल्कि अपने परिवार के साथ खेल इतिहास के पन्नो में इस चमत्कारिक खेल की जीत को जीने का।

जी हा डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) की रणबीर और दीपिका (Deepika Padukone) स्टारर फ़िल्म 83 का रविवार,20 मार्च को 8 बजे, स्टार गोल्ड पर वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर होने जा रहा हैं । आपको बता दे कि ये फ़िल्म अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज नही हुई हैं। यू कहे कि अब टीवी के जरिये हर घर मे 83 के ऐतिहासिक जीत का डंका बजेगा और हर कोई इस जीत को जी सकेगा।

यह भी पढ़े: Breaking! नव विवाहित मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार संग ‘अल्टीमेट गुरुज’ का अनावरण किया

इतना ही नही स्टार गोल्ड ऑफर कर रहा हैं उन विज्ञापनों को जो 83 के एरा में टीवी पर छाए हुए थे ताकि जब लोग घरों में बैठकर फिल्म देंखेगे तब इन विज्ञापनों को देख उनकी पुरानी यादें भी ताजा हो जाएगी और खड़ा हो जाएगा तिरासी के दशक का वो यादगार पल। 83 फ़िल्म को दर्शको के साथ साथ क्रिटिक का भी ढेर सारा प्यार मिला । लोगो ने कहा कि “83 ,एक फ़िल्म नही हैं बल्कि एक मनोभाव हैं। ये इवेंट सिर्फ भारतीय सर्वश्रेष्ठ खेल की जीत ही नही बल्कि ये देश की पहचान के निशान बया करती हैं।”

यह भी पढ़े: ‘Ridiculous’: जानिए क्या है उर्वशी रौतेला के ‘लव बाइट’ की पूरी बात? एक्ट्रेस ने यू निकाली अपनी भड़ास

Latest Posts

ये भी पढ़ें