Jaya Prada Theatre Workers Case Controversy: गुजरे जमाने की जानी मानी एक्ट्रेस जया प्रदा आजकल अपने एक केस को लेकर चर्चा में हैं। जिसे लेकर चेन्नई एक अदालत ने जया प्रदा को 6 महीने की सजा सुनाई है। इतना ही नहीं उनपर 5000 हजार रूपये का जुर्माना भी सुनाया है। जया प्रदा से जुड़ा ये मामला उनके ही थियटर से जुड़ा हुआ है। जिसके वर्कर्स को जया प्रदा ने पैसे का भुगतान नहीं किया था। जिसके बाद वर्कर्स ने कोर्ट में जया प्रदा के खिलाफ केस कर दिया था। हालाकि जया प्रदा ने कोर्ट से माफी की तलब करते हुए वर्कर्स को पैसा देने की बात कही, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया और सजा सुनाकर मिसाल कायम किया कि कानून के लिए आम खास सब बराबर हैं।
जया प्रदा से जुड़ा ये मामला काफी सालों पुराना है। जिसमें जया प्रदा ने अपना एक थियटर बंद कर दिया था लेकिन वहां काम कर रहे कर्मचारियों को उनकी पगार नहीं दी। हालाकि एक्ट्रेस ने वादा किया था कि वो सभी का पगार दे देंगी लेकिन एक्ट्रेस ने ऐसा नहीं किया। मामला फिर कोर्ट में गया और कोर्ट ने अब ये सजा सुनाई है। रिपोर्ट्स की माने तो ये भी कहा जा रहा है कि जया प्रदा ने बीमा कंपनी को भी पैसे नहीं दिए थे। हालाकि इस मामले को लेकर जया की लीगल टीम की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि जया प्रदा ने अपने एक्टिंग की शुरूआत साउथ की फिल्म से की थी। इसके बाद हिंदी सिनेमा में संरगम और लोक परलोक जैसी फिल्मों से अपनी छाप हिंदी सिनेमा के दर्शकों में छोड़ी थी। इसके बाद तो जया प्रदा ने जीतेंद्र,धर्मेंद्र व अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकारों के साथ कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया और साउथ की फिल्में भी साथ साथ करती रही। एक समय जया प्रदा और श्रीदेवी एक दूसरे की प्रतिस्पर्धी मानी जाती थी। दोनों के बीच कोल्डवार का आलम ये था कि दोनों एक ही फिल्म में काम करते वक्त भी एक दूसरे से बातचीत नहीं करती थी।
फिल्मों के बाद जया प्रदा राजनीति में भी सक्रिय रही। एक्ट्रेस समाजवादी पार्टी के साथ लंबे समय तक जुड़ी रही बाद में सपा नेता आजम खान व अमर सिंह को लेकर जया प्रदा विवादों में रही थी।
ये भी पढ़े: इस संगठन ने OMG 2 पर बैन लगाने की मांग और Akshay Kumar को थप्पड़ मारने पर रखा इतने लाख रुपए का ईनाम