25 year Complete: इन हीरो ने ठुकराई ‘हम दिल दे चुके सनम’, Salman-Ajay ने मारी बाजी, इतिहास रच गई फिल्म

आज ही के दिन 18 जून 1999 में यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान, ऐश्वर्या राय, अजय देवगन तीनों ने मुख्य किरदार निभाया था।

हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘हम दिल दे चुके सनम’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडा गाढ़ दिए थे। फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय मुख्य किरदार में थे। इसके अलावा अन्य किरदारों को भी इस फिल्म के माध्यम से बड़ी सफलता हासिल हुई। बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान-अजय से पहले कई अभिनेता इस फिल्म को ठुकरा चुके थे। आज ‘हम दिल दे चुके सनम’ को 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर हम जानेंगे इस फिल्म से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

सेट पर शुरू हुआ था सलमान ऐश्वर्या का प्रेम
बता दें, आज ही के दिन 18 जून 1999 में यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान, ऐश्वर्या राय, अजय देवगन तीनों ने मुख्य किरदार निभाया था। फिल्म एक ट्रायंगल लव स्टोरी थी जिसे दर्शकों का दिल जीत कर नेशनल अवार्ड भी अपने नाम किया था। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने उनके करियर में भी चार चांद लगा दिए थे।

इसके गाने और इस फिल्म के कहानी इतनी पसंद की गई थी कि आज भी दर्शकों के ऊपर इसका खुमार देखने को मिलता है। ख़ास बात ये हैं कि, इस फिल्म के सेट पर ही सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी। फिल्म में अजय देवगन के रोल के लिए कई अभिनेता को कास्ट किया गया था लेकिन सभी ने इनकार कर दिया।

अजय नहीं थे पहली पसंद
दरअसल, इन दिनों अजय देवगन की भूमिका एक एक्शन हीरो के रूप में पहचानी जाती थी। ऐसे में संजय लीला भंसाली को लगा कि वह इसमें काम नहीं करेंगे इससे पहले ही उन्होंने शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अनिल कपूर, संजय दत्त जैसे अभिनेता को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया, लेकिन सब ने इस रोल को करने से मना कर दिया। इसके बाद संजय लीला भंसाली अजय देवगन के पास गए और अजय देवगन ने इस रोल के लिए हां कर दी।

बता दे 16 करोड़ के बजट में बनी ‘हम दिल दे चुके सनम’ ने दुनियाभर में 52 करोड़ का बिजनेस किया था और यह फिल्म उस साल की सबसे हाईएस्ट ग्रेसिंग फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई थी। इसके अलावा फिल्म को बेस्ट कोरियोग्राफी, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनर और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन समेत 4 नेशनल अवार्ड मिले थे।

ये भी पढ़ें: जब अपनी गर्लफ्रेंड के घर रंगे हाथ पकडे गए थे Salman Khan, डर के मारे हुआ था बुरा हाल

Latest Posts

ये भी पढ़ें