खत्म हुआ इंतजार, जल्द ही बड़े परदे War 2 से धमाका करेंगे Hrithik Roshan

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। अब मेकर्स ने वॉर 2 की तैयारी शुरू कर दी है। अगर सब ठीक रहा तो फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी

Hrithik Roshan War 2: यशराज बैनर तले बनी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। इस फिल्म ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी एक्शन करते नजर आए थे। वहीं सलमान खान के कैमियो ने फिल्म की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी। शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आई, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है।

यश राज की ‘वॉर’ एक बार फिर सुर्ख़ियों में आई है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में थी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भी 300 करोड़ का बिजनेस किया था। अब खबर है कि मेकर्स ने ‘वॉर 2’ की तैयारियां शुरू कर दी है। ट्विटर पर भी वॉर 2 सुबह से ही ट्रेंड कर रहा है। मेकर्स ने वॉर 2 की कहानी को सीक्वल की तरह लिख रहे है ताकि पिछली जासूसी कहानियों की कहानियों का कनेक्शन बन सके। इस फिल्म का पठान या जिम से कनेक्शन होगा या नहीं यब अब तक साफ़ नहीं हुआ है।

वॉर 2 की स्क्रिप्टिंग आदित्य चोपड़ा और श्रीधरन राघवन कर रहे है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर एक सोलो फिल्म थी। जिसका यशराज की किसी स्पाई फिल्म से कोई संबंध नहीं है। ऐसे में अब फिल्म की कहानी तैयार करना बेहद चुनौतीपूर्ण काम है। वहीं इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ की वापसी होगी या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। मेकर्स जल्द ही वॉर 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने वाले है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर 2 में शाहरुख खान और सलमान खान कैमियो भी कर सकते है। वॉर 2 से पहले सलमान खान की ‘टाइगर 3’ रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में है। रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर 3 में शाहरुख खान पठान के किरदार में कैमियो करते नजर आने वाले है। शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। ऐसे में मेकर्स को टाइगर 3 से काफी उम्मीदें है। सिद्धार्थ आनंद ने पहले ही ‘पठान 2’ बनाने का ऐलान भी कर दिया है।

ये भी पढ़े: Huma Qureshi ने शेयर किए बोल्ड फोटो, कैप्शन ने खिंचा सबका ध्यान

Latest Posts

ये भी पढ़ें