हिट बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक जोड़ी Vidyut Jammwal और Faruk Kabir को ग्लोबल वेलनेस अवार्ड्स में सम्मानित किया गया

Vidyut Jammwal - Faruk Kabir - सुपरहिट बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक जोड़ी विद्युत जामवाल और फारुक कबीर को हालही में महाराष्ट्र राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भरत सिंह कोश्यारी की उपस्थिति में ग्लोबल वेलनेस अवार्ड्स में सम्मानित किया गया, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Vidyut Jammwal – Faruk Kabir : बॉलीवुड सुपरस्टार विद्युत् जामवाल (Vidyut Jammwal) अपनी अपकमिंग फिल्म खुदा हाफ़िज़ चैप्टर 2 (Khuda Haafiz Chapter 2) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म को फारूक कबीर (Faruk Kabir) डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्ससाइटमेंट देखने को मिल रही हैं। 

सुपरहिट बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक जोड़ी विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और फारुक कबीर को हालही में महाराष्ट्र राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भरत सिंह कोश्यारी की उपस्थिति में ग्लोबल वेलनेस अवार्ड्स में सम्मानित किया गया।

समकालीन समय में बॉलीवुड के सबसे फिट एक्शन हीरो के रूप में जाने जाने वाले विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) को ‘इंडियाज एक्शन सुपरस्टार ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं, विद्युत के मृदु और विनम्र स्वभाव के बारे में मीडिया के साथ-साथ इंडस्ट्री में उनके साथियों के बीच भी काफी चर्चा रहती है । शीर्ष बॉलीवुड फिल्म निर्माता फारूक कबीर को इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है।

ये भी पढ़ें : जानें आखिर क्यों बालीवुड अदाकारा Kajol के साथ काम करना चाहते है साउथ सुपरस्टार Kichcha Sudeepa

Latest Posts

ये भी पढ़ें