संगीत की दुनिया का बड़ा नाम हिमेश रेशमिया को भला कौन नहीं जानता? हिमेश रेशमिया ने म्यूजिक एल्बम के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत की और वह इंडस्ट्री का बड़ा नाम बनकर उभरे। वर्तमान में हिमेश रेशमिया सबसे अमीर सिंगर की लिस्ट में शामिल है। बता दे हिमेश रेशमिया अपने गानों के साथ-साथ अपने निजी जीवन के लिए भी काफी सुर्खियों में रहे। हिमेश का नाम उन दिनों काफी लाइमलाइट में रहा जब उन्होंने अपनी पत्नी की ही सहेली के खातिर 22 साल की शादी तोड़ दी और अपने बेटे से भी जुदा हो गए। तो चलिए जानते हैं हिमेश रेशमिया कि प्रेम कहानी के बारे में…
सहेली की पत्नी को किया डेट
करियर की शुरुआत के दौरान ही हिमेश रेशमिया ने अपनी गर्लफ्रेंड कोमल से शादी रचाई। दोनों ने साल 1995 में शादी की थी। इनका जीवन काफी खुशहाल था और दोनों ने करीब 22 साल तक एक दूसरे के साथ रिश्ता निभाया। कपल का एक बेटा भी है जिसका नाम ‘स्वयं’ है। लेकिन कहा जाता है कि कोमल, सोनिया कपूर की बहुत अच्छी दोस्त थी और अक्सर सोनिया का हिमेश रेशमिया के घर आना जाना लगा रहता था।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सोनिया और हिमेश के बीच दोस्ती हुई और साल 2006 में इन्होंने डेटिंग करना शुरू कर दिया। कहा जाता है कि तलाक से पहले ही दोनों लिवइन में भी रहने लगे थे। वही हिमेश सोनिया के सभी खर्च उठाने लगे थे और अक्सर उनके साथ रोमांटिक डेट पर भी जाया करते थे।
तलाक से मचा था तहलका
इसी बीच हिमेश रेशमिया ने साल 2016 में कोमल को तलाक दे दिया जिसके बाद इंडस्ट्री में तहलका मच गया। हर कोई हिमेश और कोमल की टूटी शादी से हैरान रह गया था। इसके 2 साल बाद यानी कि साल 2018 में हिमेश रेशमिया ने सोनिया कपूर से शादी रचा ली।
वही जब कोमल से शादी टूटने के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया था कि, “हिमेश और मैं एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं और अलग होने का फैसला हमने ज्वाइंटली लिया है। हम एक-दूसरे को हमेशा म्युचुअल रिस्पेक्ट करेंगे क्योंकि मैं उसके परिवार का हिस्सा हूं और हमेशा रहूंगी, और वो भी मेरे परिवार के प्रति ऐसा ही भाव रखते हैं।
हमारी शादी में कंपैटिबिलिटी इशूज है पर हम एक-दूसरे का बहुत आदर करते हैं। इस मामले में किसी और को नहीं लाना चाहिए और इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। सोनिश इसकी जिम्मेदार नहीं है और हमारा बेटा और परिवार सोनिया से बहुत प्यार करते हैं परिवार के सदस्य की तरह।”
ये भी पढ़ें: Superstar Singer 2 के मंच पर Himesh Reshammiya और Alka Yagnik फिर से जगाएंगे अपने इस गाने का जादू