Hera Pheri 3 Paresh Rawal what new he wants with Baburao: फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग अब जल्द ही शुरू होने वाली हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी वापसी करने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित है। फिल्म में अक्षय कुमार ‘राजू’, परेश रावल ‘बाबूराव’ और सुनील शेट्टी ‘श्याम’ के किरदारों में वापसी करते हुए नजर आयेंगे।
इसी बीच पेरश रावल ने बताया है कि वो इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। परेश रावल हेरा फेरी 3 में अपने बाबूराव के किरदार से कुछ अलग करना चाहते हैं। परेश रावल ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताते हुए कहा कि, “हाँ बिल्कुल मैं हूँ। लेकिन मैं साथ हूं ये भी उम्मीद करता हूं कि कुछ अलग करने को मिले। बाबूराव का बैकग्राउंड अलग हो, कोई नई कहानी हो तो उसकी प्रतिक्रियाएँ भी अलग होंगी। उसका अप्रोच भी अलग होगा।’’
बता दें कि, फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर इस साल की शुरूआत में फैंस के बीच काफी रोष देखने को मिला था। इस रोष का कारण था फिल्म के तीसरे पार्ट हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट किया जाने वाला था। लेकिन फैंस ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की वापसी को लेकर एक मूवमेंट शुरू कर दिया था, जिसके बाद मजबूरन इस फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला को फिल्म में अक्षय कुमार को वापस लाना पड़ा। इस फिल्म से फैंस काफी इमोशन जुड़ा हुआ है और फैंस हेरा फेरी 3 का पिछले 15 सालों से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के अलावा पुरानी स्टारकास्ट भी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में संजय दत्त भी एक मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। संजय दत्त इस फिल्म में एक गैंगस्टर का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे।