Harman Baweja ने बताया कि Love Story 2050 जैसी बेहतरीन फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उनकी हालत हो गई थी ऐसी, बोले कुछ समझ नहीं आ रहा था मुझे

हरमन बवेजा जिन्होंने काफी लंबे अरसे बाद एक्टिंग में वापसी की है, वे हाल ही में सीरीज स्कूप में नजर आए हैं।

Harman Baweja on Love Story 2050 flop says he felt bad: साल 2008 में फिल्म लव स्टोरी 2050 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिनेता हरमन बवेजा कई दिनों बाद अब एक्टिंग करते हुए नजर आए हैं। हरमन हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज स्कूप में नजर आए है। हरमन जिन्होंने बॉलीव़ुड में एक बेहतरीन फिल्म से अपना डेब्यू किया था, लेकिन फ्लॉप हो गए। 

हरमन ने हाल ही में दिए फिल्म कंपेनियन को एक इंटरव्वू में अपने फिल्मी करियर के बारे में बताया है। हरमन ने बताया कि उनकी पहली फिल्म लव स्टोरी 2050 जोकि एक अच्छी फिल्म, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए हरमन ने कहा कि, ‘’इस फिल्म के रिलीज होने के एक दिन बाद, मैं अपनी फैमिली के साथ छुट्टी पर गया हुआ था, लेकिन यह छुट्टी वाला दिन काफी खराब था। मेरे फैमिली के लोग अलग-अगल कोने में बैठकर सोच रहे थे कि इतनी अच्छी फिल्म के साथ क्या गलती हो गई। फिल्म होने के बाद मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था।’’

हालांकि, इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद हरमन ने फिर तीन और बेहतरीन फिल्में की थी। लेकिन यह तीनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गईं थी। इसके बाद हरमन ने कई सालों तक एक्टिंग न करने का फैसला लिया था। कई सालों तक एक्टिंग न करने पर हरमन ने कहा कि, ‘’मैं बहुत निराश था। मैं ऐसा था, ‘क्या मुझे इसकी आवश्यकता है? मैं बस आराम करना चाहता हूं। ‘ इसके बाद में एक्टिंग में वापसी करने को लेकर बिल्कुल भी आतुर नहीं था। मैंने बस एक्टिंग को इंजाय किया था।’’

बता दें कि, हरमन की डेब्यू फिल्म के बाद कई लोगों ने उनकी तुलना ऋतिर रोशन के साथ करना शुरू कर दी थी। इसका कारण हरमन का ऋतिक तरह दिखना और ऋतिक की ही तरह एक्टिंग और डांस करना था। इसी के चलते हरमन बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाए थे। 

ये भी पढ़ें: Shekhar Kapur ने Masoom के सीक्वल Masoom 2 को किया कंफर्म, बोले जल्द ही घोषणा करूंगा, यह होगी फिल्म की कहानी

ताज़ा ख़बरें