Gippy Grewal ने कहा उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को किया है रिजेक्ट, बोले मुझे अच्छी स्क्रिप्ट ऑफर नहीं हुई

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल ने बताया है कि उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट किया है।

Gippy Grewal Says He Has Rejected Many Big Bollywood Films: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर  गिप्पी ग्रेवाल जिन्होंने साल 2015 में फिल्म ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था और उसके बाद साल 2017 में फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में भी एक अहम रोल निभाया था। गिप्पी की यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इन फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद गिप्पी ने बॉलीवुड में थोड़े दिनों तक काम करने न करने का फैसला लिया था। गिप्पी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इन फिल्मों के बाद भी बॉलीवुड से कई बड़े ऑफर आए हैं, लेकिन उन्होंने कई फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया है। 

गिप्पी ने न्यूज 18 शोशा से बातचीत करते हुए  बॉलीवुड में काम न करने पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’’मेरी हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलतीं । मैंने बहुत समय पहले एक फिल्म की थी लेकिन उसका परफॉर्मेंस  अच्छा नहीं रहा। इसके बाद मैंने फैसला किया कि मैं तभी बॉलीवुड फिल्में करूंगा, जब फिल्म में  बहुत अच्छी टीम होगी। इसलिए, मैंने फरहान अख्तर के साथ लखनऊ सेंट्रल की, लेकिन वो भी सफल नहीं रही।’’

गिप्पी ने आगे इसी पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मैं अपनी पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक में बहुत व्यस्त हूं। अगर आपको हिंदी फिल्म करना  है, तो  मुंबई में अधिक दिन और समय बिताने की आवश्यकता है। सिर्फ शूटिंग ही नहीं बल्कि प्री-प्रोडक्शन और तैयारी में भी समय लगता है।’’

गिप्पी ने अंत में कहा कि वे अभी भी हिंदी फिल्में करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास अभी तक कोई ढंग की स्क्रिप्ट नहीं आई है। गिप्पी ने कहा कि, ‘’लखनऊ सेंट्रल के बाद मुझे कई हिंदी फिल्में ऑफर हुईं और मैंने कई स्क्रिप्ट सुनीं। मैंने उनमें से कुछ पर ध्यान भी दिया और उन पर काफी समय बिताया। दरअसल, मैंने उन स्क्रिप्ट्स को बार-बार सुना, कभी-कभी तो दस से भी ज्यादा बार। लेकिन आखिरकार मैंने उन्हें न करने का फैसला किया क्योंकि वो मुझे पसंद ही नहीं आ रहीं थी। मुझे कई कलाकारों के साथ कुछ स्पोर्ट्स फिल्में भी ऑफर हुईं लेकिन मैं उन्हें नहीं करना चाहता था। लेकिन मैं अभी भी बॉलीवुड फिल्में करने के खिलाफ नहीं हूं।”

ये भी पढ़ें: Farah Khan की इस फिल्म की कहानी बिल्कुल Dunki जैसी थी लेकिन तब SRK ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था, बोले थे ‘मैं बहुत बूढ़ा लगूंगा’ 

ताज़ा ख़बरें