पिता के बाद अचानक जुड़वां बच्चों की मौत, ड्रग-कोकिन से जुड़ा नाम, 10 साल में कुछ यूं बिखर गया Fardeen Khan का करियर

साल 2001 में फरदीन कोकीन का सेवन और नशीले पदार्थ रखने की जुर्म में पकड़े गए। इसके बाद फरदीन का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब सुर्खियों में रहा।

एक्टिंग की दुनिया से जुड़े ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने एक समय पर बॉलीवुड की इस जगह छोड़ने में स्टारडम हासिल किया। लेकिन फिर अचानक उनकी जिंदगी में कुछ ऐसे हादसे हुए जिसकी वजह से इन्हें एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहना पड़ा। हालांकि उन्होंने कमबैक भी किया लेकिन फिर वह सफलता हासिल नहीं कर पाए जिसके वो हकदार थे। इनमें से एक मशहूर अभिनेता फरदीन खान भी है जिन्होंने करियर की शुरुआत में कई हिट फिल्मों में काम किया। लेकिन फिर यह अचानक गुमनाम हो गए। आज यानीकि 8 मार्च को फरदीन खान अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं अभिनेता के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

सुपरस्टार के बेटे हैं फरदीन खान
8 मार्च 1976 को जन्मे फरदीन खान फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। दरअसल, वह हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं। हालांकि फिरोज खान के बेटे होने के बावजूद फरदीन खान को अपने पिता की तरह कभी स्टारडम नहीं मिला।फरदीन ने फिल्म ‘प्रेम अगन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को उनके पिता यानी कि फिरोज खान ने ही बनाया था। एक्टर की पहली फिल्म हिट हुई और उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड से भी नवाजा गया। पहली फिल्म के बाद फरदीन को रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘जंगल’ में काम करने का मौका मिला जिसमें भी उन्होंने अपनी शानदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया।

ड्रग में आया अभिनेता का नाम
इसके बाद उन्होंने ‘हे बेबी’, ‘ओम जय जगदीश’ ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुई। इसी बीच साल 2001 में फरदीन खान कोकीन का सेवन और नशीले पदार्थ रखने की जुर्म में पकड़े गए। इसके बाद फरदीन का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब सुर्खियों में रहा। इतना ही नहीं बल्कि इसकी वजह से एक्टर की कई फिल्में भी छूट गई। ऐसे में साल 2005 में फरदीन ने मशहूर अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा माधवन के साथ शादी रचा ली और बॉलीवुड दुनिया से दूर हो गए हालांकि बुरे दोनों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा।

एक्टर ने किया था खुलासा
इसी बीच साल 2009 में उनके पिता यानी कि फिरोज खान का निधन हो गया। इसके बाद उनके घर दो बच्चों का जन्म वह लेकिन वह भी इस दुनिया को अलविदा कह दिए। एक इंटरव्यू में खुद फरदीन ने अपनी जिंदगी में आए दुखों का खुलासा किया था। एक्टर ने बताया था कि, लोगों की धारणा मेरे बारे में गलत नहीं थी। मेरे पिता के गुजर जाने के बाद मुझे कुछ वक्त की जरूरत थी। मैं एक कठिन दौर से गुजरा। मेरे पिता की मौत के कुछ महीनों बाद मुझे अपनी हेल्थ को लेकर भी काफी डर डर लगा था।

तब नताशा और मैं हम एक फैमिली के लिए बहुत उत्सुक थे। लेकिन बच्चों को जन्म देने के लिए कई रिस्क थे। इसलिए हमने IVF का रास्ता चुना। हमारे जुड़वा बच्चे हुए, लेकिन 6 महीने में हमने उन्हें खो दिया। तो यह हमारे लिए बहुत कठिन था। बाद में आखिरकार हमें बेटी मिली और उसने हमें बहुत खुशी दी। जब आप इस तरह की चीजों से गुजरते हैं तो अपने जीवन को और ज्यादा गहराई से संजोते हैं। इसलिए जब बेटी का जन्म हुआ तो मैं पिघल गया।”

बता दें फरदीन खान कमबैक कर चुके हैं। वहीं उनके लुक में भी काफी बदलाव आ गया है। वह पहले से ज्यादा हैंडसम और फिट दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ें: जब ईरानी डांसर के चक्कर में Amitabh ने रेखा को जड़ दिया था थप्पड़, सेट पर हो गया था हंगामा!

ताज़ा ख़बरें