Ram Charan Salman Khan Yentamma: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पांचवा सॉन्ग ‘येंतम्मा’ को आज रिलीज कर दिया गया है। इस सॉन्ग को हिंदी और तेलुगू भाषा को मिलाकर बनायेगा। यह वीडियो सॉन्ग फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस सॉन्ग में राम चरण की एंट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है।
इस सॉन्ग में फैंस राम चरण की पावरफुल एंट्री पर काफी अच्छे-अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने यूट्यूब पर राम चरण की एंट्री पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’इस सॉन्ग में भारतीय संस्कृति को को सही ढंग दिखाना काफी अच्छा लगा। राम चरण इस सॉन्ग के एक्स फैक्टर हैं।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’तेलुगू के अच्छी लिरिक्स … तेलुगु दर्शकों से धन्यवाद … राम चरण की एंट्री एक हाईलाइट थी .. सभी ने बहुत अच्छा काम किया … सलमान भाई का तेलुगू गीत पर बेहतरीन डांस किया।’’
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’यह कुल पैकेज है! इतने बेहतरीन सीन और शानदार सिंगिंग के साथ एक मजेदार, सामूहिक, सुपर मनोरंजक डांस नंबर। सलमान, राम चरण, वेंकी सर और अन्य सभी… थिएटर को स्टेडियम में बदल देंगे!’’ इसके अलावा एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’राम चरण की सिर्फ 30 सेकंड की उपस्थिति दर्शकों के दिल को पिघलाने के लिए काफी है।’’
बता दें कि, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का यह दूसरा सॉन्ग हैं जिसमें दक्षिण भारत की सभ्यता को दिखाया गया है। इससे पहले हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग ‘बठुकम्मा’ में भी दक्षिण भारत की सभ्यता को दिखाया गया था। सॉन्ग ‘येंतम्मा’ में सलमाना खान का साउथ इंडियन लुक काफी शानदार लग रहा है। इस सॉन्ग में वे पूरी तरह से एक साउथ इंडियन लग रहे हैं।
आपको बता दें कि, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: War 2 के लिए Siddharth Anand की जगह दूसरे निर्देशक को लाने पर फैंस हुए नाराज