War 2 के लिए Siddharth Anand की जगह दूसरे निर्देशक को लाने पर फैंस हुए नाराज

‘वॉर’ के सीक्वल ‘वॉर 2’ को कंफर्म कर दिया गया है, लेकिन सीक्वल को इस फिल्म के मूल डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद द्वारा नहीं निर्देशित किया जायेगा।

Siddharth Anand War 2: साल 2019 में आई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘वॉर’ के सीक्वल ‘वॉर 2’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ‘वॉर 2’ को कंफर्म कर दिया गया है और इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर ऋतिक रोशन वापसी करेंगे। हालांकि, इस फिल्म के निर्देशक को बदल दिया गया है।

‘वॉर 2’ को फिल्म के मूल डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद द्वरा निर्देशित नहीं किया जायेगा, बल्कि इस फिल्म को ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया जायेगा। फिल्म ‘वॉर 2’ से यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स को आगे बढ़ाया जायेगा। वॉर 2 में टाइगर 3 के बाद की कहानी को दिखाया जायेगा।

फिल्म का निर्देशक बदलने की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री के जानें-मानें फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है। तरण ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म वॉर 2 पर अपडेट देते हुए लिखा कि, ‘’बड़ी खबर…अयान मुखर्जी YRF के लिए ‘वॉर 2’ का निर्देशन करेंगे। इस बात की पुष्टि ऋतिक रोशन ने की है। #AdityaChopra ने #AyanMukerji को #War2 निर्देशित करने के लिए साइन किया… #YRF स्पाई यूनिवर्स की 7वीं फिल्म, जो #Tiger3 की घटनाओं को फॉलो करेगी।#HrithikRoshan मुख्य भूमिका निभाएंगे।’’

हलाांकि, फैंस को यह फैसला पसंद नहीं आ रहा है। फैंस ‘वॉर 2’ के लिए सिद्धार्थ आनंद की जगह अयान मुखर्जी को सही चॉइस नहीं बता रहे हैं। एक फैन ने तरण के इस ट्विट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’मुझे वॉर 2 के लिए सिद्धार्थ आनंद चाहिए। अयान भी लेजेंड हैं, लेकिन सिर्फ रोम कॉम में।’ वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’नहीं चाहिए अयान मुखर्जी सिद्धार्थ आनंद वॉर 2 के लिए बेस्ट रहेंगे।’’ इसके अलावा एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’ऐसा मत सोचो कि अयान इस फिल्म के लिए ठीक चॉइस है। वॉर 2 को उन्हें सिद्धार्थ आनंद से ही निर्देशित करवाना चाहिए था।’’

बहरहाल फिल्म के निर्देशक को बदले जाने पर अभी तक ऋतिक रोशन ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। वैसे सिद्धार्थ आनंद ही ‘वॉर 2’ के लिए सही चॉइस हैं, क्योंकि उन्होंने ही ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। इसके अलावा सिद्धार्थ की ही वजह से यशराज फिल्म्स ने अपना स्पाई यूनिवर्स क्रिएट किया है। अब देखना होगा कि इस फिल्म के मेकर्स फैंस की वजह से सिद्धार्थ आनंद को वापस लायेंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें: Geeta Kapur ने Terence Lewis के अफेयर को लेकर किया एक बड़ा खुलासा

ताज़ा ख़बरें