Sushmita Sen and Lalit Modi Relationship: आईपीएल संस्थापक ललित मोदी (Lalit Modi) ने जब से बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ अफेयर की पुष्टि की है, तब से दोनों इंटरनेट की सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल ललित मोदी ने अपने रिलेशनशिप का एलान करते वक्त न केवल अपनी और सुष्मिता की तस्वीरें साझा कर एक लंबा पोस्ट लिखा था। बल्कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव करते हुए पूर्व मिस यूनिवर्स को अपना बेटरहाफ भी बताया था। साथ ही तस्वीरों पर उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘माई लव’. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। हलाकि इस खबर पर सुष्मिता ने खुलकर अपनी बात नहीं रखी थी। वही अब एक बार फिर से ये दोनों सुर्खियों में आ गए है।
आपको बता दे, हाल ही में ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम बायो में कुछ बदलाव किये है। जिसे देखकर सबने अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि ललित मोदी और सुष्मिता सेन का ब्रेकअप हो गया है। दरअसल ललित मोदी ने 15 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली थी। इस तस्वीर में वह सुष्मिता सेन के साथ नजर आये थे। इसके साथ ही इंस्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा था कि उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ नए जीवन की शुरुआत की है। सुष्मिता सेन को ललित मोदी ने पार्टनर इन क्राइम और ‘माई लव’ बताया था।

ललित मोदी द्वारा सुष्मिता सेन और उनकी शेयर की हुई तस्वीर देखकर हर कोई हैरान रह गया था। वही अब एक बार फिर ललित मोदी (Lalit Modi) ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में कुछ बदलाव कर दिया है। दरअसल हुआ यू, अब ललित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ अपनी डीपी हटा दी है और साथ ही बायो से उनका नाम भी। जिसके बाद से इंटरनेट पर दोनों की ब्रेकअप की तेज हो गई हैं। साथ ही दोनों के रिश्ते को लेकर इंटरनेट पर कई मीम्स भी वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़ें: Prakash Jha ने बॉयकॉट ट्रेंड और फ्लॉप हो रही मूवीज पर दिया अपना खास रिएक्शन