spot_img
spot_img

जरूर देखें

Esmayeel Shroff Death: बॉलीवुड पर फिर छाया काला बादल, दिग्गज डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ ने दुनिया को कहा अलविदा

Esmayeel Shroff Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ (Esmayeel Shroff) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इनका जन्म आंध्र प्रदेश के कर्नूल शहर में 12 अगस्त 1960 में हुआ। 65 साल की उम्र में उन्होंने (Esmayeel Shroff Age) ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। ख़बरों के मुताबिक़ इस्माइल को एक महीने पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस खबर से एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलिब्रिटीज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मालूम हो, इस्माइल श्रॉफ (Esmayeel Shroff) इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी थीं। उन्होंने फिल्म ‘अहिस्ता अहिस्ता’, ‘बुलंदी’, ‘थोडी सी बेवफाई’ और ‘सूर्या’ जैसी सुपरहिट फिल्में दीं।

मिली जानकारी के अनुसार, इस्माइल श्रॉफ (Esmayeel Shroff Family) को 29 अगस्त को ब्रेन स्ट्रोक आया था। जिसके बाद उनके शरीर का दाहिना भाग पूरी तरह से लकवाग्रस्त हो गया था। जिसकी वजह से उनको चलने-फिरने में भी काफी दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद मुंबई कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चला और फिर कुछ ही दिन पहले इस्माइल श्रॉफ (Esmayeel Shroff Movies) अस्पताल से छुट्टी लेकर घर आए थे क्युकी उनकी सेहत में कुछ ख़ास असर देखने को नहीं मिला।

आपको बता दे, इस्माइल श्रॉफ (Esmayeel Shroff Hometown) आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली से साउंड इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था। जिसके बाद, वो फिल्म के लिए मुंबई आ गए। यहां आने के बाद उन्होंने शुरुआत में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इन्होंने फिल्म शैतान और साधु में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले इस्माइल श्रॉफ ने बतौर डायरेक्टर अपनी फिल्म ‘थोड़ी सी बेवफाई’ में काम किया था। राजेश खन्ना, शबाना आज़मी और पद्मिनी कोल्हापुरे स्टारर ये फिल्म 1980 के दशक में बहुत बड़ी हिट थी। इस्माइल ने आखिरी बार साल 2004 में फिल्म ‘थोडा तुम बदलो थोड़ा हम’ थी को डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में बतौर कलाकार आर्या बब्बर और श्रिया सरन थे। इस फिल्म में अलका याग्निक, उदित नारायण, सोनू निगम, आशा भोसले, केके और श्रेया घोषाल जैसे बड़े सिंगर ने अपनी आवाज दी।

ये भी पढ़ें Blockbuster फिल्म Kantara ने तोड़ा Yash की KGF 2 का रिकॉर्ड, कर्नाटक बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड

Latest Posts

ये भी पढ़ें