Emraan Hashmi ने Tiger 3 को देशभक्ति से हीन फिल्म बोले जाने पर दिया करारा जवाब, बोले अगर हमनें भी कट्टर राष्ट्रवाद दिखाया होता तो लोग बोलते कि तुमने..

इमरान हाशमी ने टाइगर 3 को एक देशभक्ति से हीन फिल्म बोले जाने पर करारा जवाब दिया है।

Emraan Hashmi Reply On Tiger 3 Being Called Unpatriotic Film: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। हालांकि, एक दर्शक वर्ग को इस फिल्म में पाकिस्तान प्रेम दिखाना अच्छा नहीं लग रहा है और वे इस फिल्म को एक देशभक्ति से हीन फिल्म बता रहे हैं। इसी बीच इमरान खान ने टाइगर 3 को एक देशभक्ति से हीन फिल्म होने का बचाव करते हुए इस फिल्म को देशभक्ति से भरपूर और एक प्रोगेसिव फिल्म बता दिया है। 

इमरान हाशमी ने टाइगर 3 को देशभक्ति से परिपूर्ण और एक प्रोगेसिव फिल्म बताते हुए ‘जूम एंटरटेनमेंट’ को कहा कि, ‘’युद्ध ने हमेशा अधिक समस्याएँ पैदा कीं। और यदि आप किसी देश के लोगों से पूछें, तो वे हमेशा शांति चाहते हैं। अंततः, एक हीरो वो होता है जो देशभक्ति की पूर्वकल्पित धारणा से ऊपर उठता है, और व्यापक भलाई के लिए काम करता है। और यही वह फिल्म है जो कहानी को प्रस्तुत करती है, और उस अर्थ में, यह एक बहुत ही प्रोगेसिव फिल्म है।’

इमरान ने आगे इसी पर कहा कि, “ऐसी एक दर्जन फिल्में हैं जो अंधराष्ट्रवादी हैं, और उनमें अमुक देश को कोसने की भावना है। हमने कुछ ऐसा करने की कोशिश की जो सही था, वर्ना हम आसानी से उस रास्ते पर जा सकते थे। और फिर, वही लोग जो देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं, उन्होंने तब कहा होता कि, ‘यार वही चीज़ दिखा दी तुमने’। अंततः, आप वही करते हैं जो आप करते हैं, और बॉक्स ऑफिस के नंबर्स इन सबका जवाब देते हैं।’’

बता दें कि, सोशल मीडिया पर कई फैंस इस बात से नाराज हैं कि फिल्म में पाकिस्तान प्रेम काफी ज्यादा दिखाया गया है, जिससे भारत की इमेज पर असर पड़ता है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर इस फिल्म को ट्रोल भी किया जा रहा है। हालांकि, टाइगर 3 फिल्म का संदेश प्रेम और शांति का है जिससे कई फैंस सहमत भी हैं। यह फिल्म जल्द ही 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी। 

ये भी पढ़ें: Emraan Hashmi ने कहा Koffee with Karan में उनके बयानों के बाद कई लोग उनके दुश्मन बन गए थे, बोले अगर मैं..

ताज़ा ख़बरें