Emraan Hashmi बोले फैंस को Tiger 3 के बारे में बताने के लिए काफी उत्सुक था, लेकिन ऐसा कर नहीं पा रहा था, बताया उनका किरदार Aatish, टाइगर पर कितना भारी पड़ेगा?

फिल्म टाइगर 3 में विलेन का किरदार निभाने वाले इमरान हाशमी ने बताया है कि इस फिल्म में उनका किरदार कैसा होगा?

Emraan Hashmi On his Character  Aatish In  Tiger 3: हाल ही में सलमान खान की आगामी फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस ट्रेलर ने इंटरनेट पर आग लगा दी। फैंस को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया। इस ट्रेलर में विलेन के रूप में फैंस को इमरान हाशमी भी काफी पसंद आए। इमरान हाशमी खुद इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे, लेकिन वे इतने दिनों से इस फिल्म को लेकर कुछ बता नहीं पा रहे थे। लेकिन अब आखिरकार उन्होंने फिल्म में अपने किरदार ‘आतिश’ के बारे में बताया है। 

इमरान हाशमी ने IANS से बातचीत करते हुए अपने किरदार ‘आतिश’ के बारे में बताते हुए कहा कि,  ‘’उन्हें  आतिश का किरदार निभाने में मजा आया – यह एक ऐसा आदमी जो गुस्से से भरा हुआ है और टाइगर को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने  एक बहुत ही अलग खलनायक की भूमिका निभाई है जो हिंदी सिनेमा में दुर्लभ है। वह दिमागदार है, उसका दिमाग उसका सबसे बड़ा हथियार है और वह अपनी कुटिल योजनाओं के चलते दूसरे देशों के अधिकारियों पर अपना कब्जा भी रखता है।’’

इमरान ने आगे बताया है कि यह ऐसा किरदार है जोकि अकेले ही टाइगर, उसके परिवार को नष्ट करना चाहता है और ऐसा करके वह भारत के सबसे बड़े सुपर एजेंट को बाहर करना चाहता है। वो जानता हैं कि टाइगर हमेशा भारत के लिए खड़े होने वाले आखिरी व्यक्ति होगा और वो चाहता है कि उसे किसी भी कीमत पर हटाया जाए।”

इमरान ने अंत में यह भी कहा कि वे इस किरदार के बारे में अपने फैंस को पहले ही बताना चाह रहे थे, लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाए। इमरान ने कहा कि, ‘’मैं टाइगर 3 के बारे में लोगों को बताने के लिए मरा जा  रहा था, लेकिन नहीं बता सका, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि जब मेरा किरदार लोगों के सामने आएगा तो मुझे बहुत अच्छा रिएक्शन मिलेगा। टाइगर 3 के ट्रेलर के साथ एंटी-हीरो को सुर्खियों में लाने का निर्णय स्पष्ट था और मुझे खुशी है कि लोग मेरे खतरनाक किरदार को पसंद कर रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें: Tiger 3 से कई सालों  बाद Salman Khan के साथ नजर आने वाली कोस्टार Revathy ने कहा सलमान अब बड़े स्टार हो गए हैं, लेकिन वे आज…

ताज़ा ख़बरें