Kabhi Haan Kabhi Naa को ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स रिलीज नहीं करना चाह रहे थे, फिर SRK ने खुद उठाया था इतना बड़ा रिस्क

शाहरुख खान की साल 1994 में आई फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ पहले ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणवश इस फिल्म को बाद में रिलीज किया गया था।

Distributors  not wanted to release SRK Kabhi Haan Kabhi Naa: साल  1994 में शाहरुख खान की रोमेंटिक-कॉमेडी फिलम   ‘कभी हां कभी ना’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी, लेकिन इस फिल्म को एक कल्ट रोमेंटिक-कॉमेडी फिल्म का तमगा मिल गया था। इस फिल्म में शाहरुख की मासूम आशिक वाला रोल दर्शकों को आज भी काफी पसंद आता है। 

शाहरुख की यह फिल्म ‘बाजीगर’ और ‘डर’ से पहले तैयार थी और रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स इस फिल्म को रिलीज करने को लेकर उतने उत्साहित नहीं थे। जब बाजीगर और डर रिलीज हो गईं, तो शाहरुख ने खुद फिल्म अपने पैसों से  ‘कभी हां कभी ना’ को रिलीज करने का फैसला किया। शाहरुख को इस फिल्म के लिए सिर्फ 30 हजार रुपए ही मिले थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बम्बई टेरिटरी खरीदी और फिल्म को रिलीज किया। 

इस बात की जानकारी फिल्म हिस्ट्री पिक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्विट करके दी है। उन्होंने इस फिल्म से शाहरुख की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए ट्विट किया कि, ‘’शाहरुख खान को फिल्म के लिए साइनिंग अमाउंट के तौर पर 5000 रुपये और 25 हजार रुपये मिले थे। फिल्म बाजीगर और डर से पहले तैयार थी, लेकिन वितरकों ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली। शाहरुख ने बॉम्बे टेरिटरी खरीदी और फिल्म को रिलीज कराने में मदद की। (1994) कभी हां कभी ना।’’

इस ट्विट पर लोग भी इस फिल्म से जुड़ी कुछ अपनी यादें साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने इस ट्विट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि, ‘’शाहरुख की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म। सभी सितारों के गाने/कहानी/मासूमियत बेहद शानदार थी।”सदा तुमने अइब देखा हुनर ​​को ना देखा,वो तो ह अलबेला, हज़ारों में अकेला”इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि, ‘’बाजीगर के बाद ये फिल्म रिलीज हुई और सफल रही। मैं इसे थिएटर और अपनी एक पसंदीदा फिल्म में देखने गया था। खासकर गाना, वो तो है अलबोला  हजारों में अकेला। बाकी इतिहास है और शाहरुख कमाल कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें: Shekhar Kapur ने बिना VFX की मदद से Mr. India में Anil Kapoor का यह कठिन सीन इस तरह किया था शूट, बताया Ramayan की तरह ग्रीन स्क्रीन का प्रयोग क्यों नहीं किया?

Latest Posts

ये भी पढ़ें