Distributors not wanted to release SRK Kabhi Haan Kabhi Naa: साल 1994 में शाहरुख खान की रोमेंटिक-कॉमेडी फिलम ‘कभी हां कभी ना’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी, लेकिन इस फिल्म को एक कल्ट रोमेंटिक-कॉमेडी फिल्म का तमगा मिल गया था। इस फिल्म में शाहरुख की मासूम आशिक वाला रोल दर्शकों को आज भी काफी पसंद आता है।
शाहरुख की यह फिल्म ‘बाजीगर’ और ‘डर’ से पहले तैयार थी और रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स इस फिल्म को रिलीज करने को लेकर उतने उत्साहित नहीं थे। जब बाजीगर और डर रिलीज हो गईं, तो शाहरुख ने खुद फिल्म अपने पैसों से ‘कभी हां कभी ना’ को रिलीज करने का फैसला किया। शाहरुख को इस फिल्म के लिए सिर्फ 30 हजार रुपए ही मिले थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बम्बई टेरिटरी खरीदी और फिल्म को रिलीज किया।
इस बात की जानकारी फिल्म हिस्ट्री पिक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्विट करके दी है। उन्होंने इस फिल्म से शाहरुख की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए ट्विट किया कि, ‘’शाहरुख खान को फिल्म के लिए साइनिंग अमाउंट के तौर पर 5000 रुपये और 25 हजार रुपये मिले थे। फिल्म बाजीगर और डर से पहले तैयार थी, लेकिन वितरकों ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली। शाहरुख ने बॉम्बे टेरिटरी खरीदी और फिल्म को रिलीज कराने में मदद की। (1994) कभी हां कभी ना।’’
Shah Rukh Khan received Rs 5000 as signing amount & Rs 25k for the film. Film was ready before Baazigar & Darr, but distributors weren’t interested. SRK bought Bombay territory & helped release it.
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) July 29, 2023
(1994) Kabhi Haan Kabhi Naa pic.twitter.com/eApFFFX1Aa
इस ट्विट पर लोग भी इस फिल्म से जुड़ी कुछ अपनी यादें साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने इस ट्विट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि, ‘’शाहरुख की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म। सभी सितारों के गाने/कहानी/मासूमियत बेहद शानदार थी।”सदा तुमने अइब देखा हुनर को ना देखा,वो तो ह अलबेला, हज़ारों में अकेला”इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि, ‘’बाजीगर के बाद ये फिल्म रिलीज हुई और सफल रही। मैं इसे थिएटर और अपनी एक पसंदीदा फिल्म में देखने गया था। खासकर गाना, वो तो है अलबोला हजारों में अकेला। बाकी इतिहास है और शाहरुख कमाल कर रहे हैं।”