Disastrous: Dunki Receives No Ratings From IMDb: फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की फिल्म डंकी अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। दर्शक इस फिल्म को पसंद भी कर रहे हैं और शाहरुख खान की अब तक की बेस्ट एक्टिंग भी करार दे रहे हैं। पर अधिकतर फिल्म क्रिटिक्स को ये फिल्म शायद उतनी पसंद नहीं आई है। इसलिए क्रिटिक्स इस फिल्म को राजकुमार हिरानी के नजरिए से देख रहे हैं और कह रहे हैं कि इस फिल्म को बनाने में हिरानी से कहीं न कहीं चूक हो गई है। जिसकी आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है। तो फिल्म क्रिटिक्स इसे एक औसत फिल्म करार दे रहे हैं।
फिल्म डंकी को लेकर सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि आईएमडीबी ने अभी तक फिल्म डंकी को कोई भी रेटिंग्स नहीं दी है। जो अमूमन फिल्म की रिलीज को एक दो घंटे बाद दी जाती है। अब इसे क्या एक औसत फिल्म समझा जाए, जिसकी रेटिंग्स आईएमडीबी ने खबर लिखे जाने तक नहीं दी थी। डंकी को अभी तक आईएमडीबी के द्वारा कोई भी रेटिंग्स क्यों नहीं दी गई है। यह एक बड़ा सवाल है। जबकि रणबीर कपूर स्टार एनिमल की रिलीज के कुछ ही घंटों बाद आईएमडीबी ने अपनी रेटिंग्स जारी कर दी थी। इसके अलावा विकी कौशल स्टारर फिल्म सैमबहादुर की रेटिंग्स भी जारी कर दी गई थी।
अब आईएमडीबी ने अभी तक डंकी को कोई रेटिंग्स क्यों नहीं दी है। इस पर आईएमडीबी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जबकि फिल्म का रिव्यू कई समीक्षकों ने दे दिया है। स्नैकनिल इंटरटेनमेंट ने भी अपने रिव्यू में कहा कि राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान,तापसी पन्नू और विकी कौशल ने जबरदस्त अभिनय किया है और दर्शक फिल्म को पसंद भी कर रहे हैं। पर इस फिल्म को राजकुमार हिरानी की बेस्ट फिल्म नहीं कही जा सकती लेकिन एक बार परिवार के साथ थियटर में जरूर देखा जा सकता है।
फिल्म क्रिटिक्स के निगेटिव रिव्यू पर अब शाहरुख खान,हिरानी सर और फिल्म मेकर क्या कुछ कहते हैं। ये तो हमे आने वाले दिनों में पता चल जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान की पठान व जवान ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे और ऐसी ही उम्मीद डंकी से भी थी लेकिन लगता है डंकी फिल्म क्रिटिक्स के उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। जबकि ये फिल्म कॉमेडी और इमोशन से भरपूर है।