Shah Rukh Khan फिल्म Dunki आज की फिल्मों से है अलग, पर कॉमेडी व भरभूर इमोशन के चक्कर में इस बार Hirani से हो गई है चूक ?

शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज हो गई है और अब फिल्म क्रिटिक्स इस फिल्म को लेकर अपने अपने रिव्यू दे रहे हैं। ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने डंकी को राजकुमार हिरानी की बोरिंग या डिजास्टर फिल्म करार दिया है

Shah Rukh Khans Dunki Honest Review: शाहरुख खान की फिल्म डंकी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सुबह मुंबई के गेटी गैलेक्सी थियटर में 5 बजकर 55 मिनट पर पहला शो रखा गया। ये शो शाहरुख खान फैन्स यूनिवर्स की तरफ से रखा गया था। सुबह से ही शाहरुख खान के फैन्स व दर्शक फिल्म देखने के लिए थियटर तक पहुंच रहे थे। थियटर के बाहर गाजे बाजे की धूम और आतिशबाजी के बीच शाहरूख खान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे। फिल्म का पहला शो देखकर निकले दर्शकों व फैन्स ने तो शाहरुख खान की इस फिल्म की जमकर तारीफ की और इसे अब तक की शाहरुख की बेस्ट फिल्म करार दिया है।

जैसा कि आप सभी को मालुम है कि करीब दो दशकों की जद्दोजेहद के बाद शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने एक साथ काम किया है। हालाकि हिरानी पहले से ही शाहरुख के साथ काम करना चाह रहे थे लेकिन बात नहीं बन पा रही थी। संजय दत्त की मुन्नाभाई एमबीबीएस पहले शाहरुख को ही ऑफर की गई थी। पर बात जहां तक डंकी फिल्म की है। तो ये फिल्म लोगों को संदेश देने में कामयाब तो हो गई है लेकिन पहले हॉफ में सिर्फ कॉमेडी और इसके बाद इमोशन के जबरदस्त डोज ने फिल्म को बोर बना दिया है। कहानी खिचती चली जाती है और आखिर में फिल्म सभी को रूला कर चली जाती है। Sacnilk Entertainment ने भी अपने रिव्यू में लिखा है कि इस फिल्म में राजकुमार हिरानी का बेस्ट देखने को नहीं मिला है।

अभिनय के लिहाज से देखे तो शाहरुख खान ने हमेशा की तरह जबरदस्त एक्टिंग की है। छोटे से रोल में विकी कौशल का अभिनय शानदार रहा है। विक्रम कोचर के अभिनय में भी जादू है। पर शाहरुख और तापसी की केमिस्ट्री में कुछ मिसिंग नजर आया है। फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में भी वो पैनापन नजर नहीं आया है। जो पीके व 3 इडियट्स में देखने को मिला था। कई चीजों को जब हम फिल्म में देखते हैं तो नयापन नजर नहीं आता है। लोग वो सब पहले से ही जानते हैं। इस फिल्म की कहानी में कुछ अलग ऊर्जा देखने को नहीं मिली है। फिल्म की कहानी एक ऐसे विषय पर आधारित है जिसके बारे में पहले से ही सबको पता है। पर कुछ अलग नजर नहीं आया। आईएमबीडी ने भी डंकी पर अभी तक कोई रेटिंग्स नहीं जारी की है।

फिल्म का संगीत पक्ष थोड़ा मजबूत लगता है। एक दो गाने थियटर के बाहर निकलने पर याद जरूर रहते हैं। कुल मिलाकर कहे, तो इस फिल्म में राजकुमार हिरानी से इस बार चूक हो गई है। फिल्म पहले दिन करीब 30 से 35 करोड़ रूपये की कमाई कर सकती है।

ये भी पढ़े: Sukesh Chandrasekhar के लेटर्स से तंग हुई Jacqueline Fernandez, कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

ताज़ा ख़बरें