मैं मरा नहीं जिंदा हूं.. मौत की अफवाह से परेशान हुए साजिद खान, फैंस ने जिंदा रहते दी श्रद्धांजलि

एक छोटी सी गलतफहमी के कारण लोगों ने साजिद खान के जिंदा रहते हुए भी उनकी ‘आत्मा की शांति’ की प्रार्थना की। साजिद खान अभी जिंदा है और उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है।

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर साजिद खान के निधन की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर लगातार साजिद खान के लिए RIP पोस्ट साझा किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि कई लोग लगातार उन्हें फ़ोन भी कर रहे हैं, लेकिन हैरानी वाली बात यह हैं कि, साजिद खान अभी जिंदा है और उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट साझा करते हुए इसका खुलासा किया है। दरअसल, एक छोटी सी गलतफहमी के कारण लोगों ने साजिद खान के जिंदा रहते हुए भी उनकी ‘आत्मा की शांति’ की प्रार्थना की। चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मांजरा क्या है और यह कंफ्यूजन कैसे हुई?

कौन से साजिद खान का हुआ निधन?

दरअसल, हुआ यूं कि, 22 दिसंबर को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता साजिद खान का निधन हो गया। जी हाँ.. हम डायरेक्टर साजिद खान नहीं बल्कि फिल्म ‘मदर इंडिया’ में काम करने वाले अभिनेता साजिद खान के बारे में बात कर रहे हैं। साजिद खान ने मदर इंडिया में छोटे सुनील दत्त का किरदार निभाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था। बता दे साजिद खान 70 साल के थे। उन्होंने ‘माया’ और ‘द सिंगिंग फिलिपिना’ जैसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। 

बस जैसे ही साजिद खान के निधन की खबर सामने आई तो लोगों ने डायरेक्टर साजिद खान को समझ लिया और उन्हें मैसेज करने लगे। हद तो तब हो गई जब सोशल मीडिया पर साजिद खान की मौत से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे। ऐसे में डायरेक्टर साजिद खान घबरा गए तो खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया और उसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह अभी जिंदा है। 

साजिद खान ने पेश की सफाई 

इस वीडियो के कैप्शन में साजिद खान ने लिखा कि,  “आरआईपी साजिद खान (1951-2023) मैं नहीं… मेरी तस्वीर के साथ कुछ लोगों ने ये रिपोर्ट छापी।” उन्होंने वीडियो में कहा कि, “मैं भूत हूं, साजिद खान का भूत हूं। आप लोगों को खा जाउंगा। मेरी आत्मा को शांति नहीं मिल रही है। कैसे मिलेगी शांति? वो बेचारा साजिद खान 70s में था। मदर इंडिया जो 1957 में आई थी उसमें जो छोटा बच्चा सुनील दत्त बना हुआ था, उसका नाम साजिद खान था। वो 1951 में पैदा हुआ था। मैं 20 साल बाद पैदा हुआ। उनकी बेचारे की डेथ हो गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। लेकिन मेरे कुछ गैरजिम्मेदार मीडिया वालों ने मेरी फोटो डाल दी।” 

साजिद खान ने लोगों से की रिक्वेस्ट 

डायरेक्टर ने आगे कहा कि, “कल रात से लोगों के मेरे पास मैसेज आ रहे हैं रेस्ट इन पीस। लोगों के फोन आ रहे हैं कि तू जिंदा है ना। अरे भाइया मैं जिंदा हूं। नहीं मरा आप लोगों की दुआ से। तो मैं हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करता हूं कि जो भी लोग मुझे इस वक्त देख रहे हैं। मैं जिंदा हूं। और उन साजिद खान की आत्मा को भगवान शांति दे।” 

बता दें, साजिद खान ने बतौर डायरेक्टर ‘हाउसफुल-2’ ‘हिम्मतवाला’, ‘हमशक्ल’, ‘हाउसफुल-4’ जैसी फिल्म को बनाया है। हालांकि वह काफी लंबे समय से बॉलीवुड दुनिया से दूर है।

ताज़ा ख़बरें