Dino Morea stopped working with Bipasha due to this reason: डीनो मोरिया और बिपाशा बसु की जोड़ी ने ‘राज’, ‘गुनाह’ और ‘इश्क है तुमसे’ जैसी बड़ी हिट फिल्में दी है। बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब इन दोनों की रोमेंटिक जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती थी। डीनो और बिपाशा साथ में एक दूसरे को डेट कर रहे थे और धड़ल्ले से हिट फिल्में भी दे रहे थे। लेकिन साथ में कई हिट फिल्में देने के बाद इन दोनों ने साथ में फिल्में न करने का फैसला लिया था। डीनो और बिपाशा आखिरी बार साल 2005 में आई फिल्म ‘चेहरा’ में साथ में नजर आए थे। इसके बाद इन दोनों ने साथ में कोई भी फिल्म नहीं की।
बिपाशा के साथ डीनो ने फिल्मों में काम करना क्यों बंद कर दिया, इसका कारण खुद अभिनेता ने बताया है। डीनो ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मी करियर पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मैं एक समय पर एक ही चीज को बार-बार कर रहा था। फिल्म मेकर्स मुझे और बिपाशा को एक साथ फिल्मों में कास्ट कर रहे थे, क्योंकि हम दोनों की जोड़ी हिट थी। हम दोनों ने लगभग साथ में पांच फिल्में की हैं। लेकिन फिर हम दोनों ने खुद फैसला लिया कि अब हम दोनों साथ में फिल्में नहीं करेंगे। यह फैसला हमने इसलिए लिया, क्योंकि हमें लगा कि बार-बार हम दोनों को देखकर लोग बोर हो जायेंगे। फिर मैंने कुछ अलग तरह की फिल्में करना शुरू की, लेकिन इसके बाद मेरे फिल्मी करियर में गिरावट आ गई।’’
अंत में डीनो ने कहा कि, ‘’कभी-कभी आपको पैसे के कारण छोटे किरदार भी करने पड़ जाते हैं। लेकिन अब मुझे पैसे नहीं अच्छे किरदार चाहिए। ओटीटी के आने के बाद से ऐसा हुआ भी है मुझे अच्छे किरदार मिलने लगे हैं। ओटीटी पर मेरा काम देखकर लोगों ने मेरी तारीफ की। इसके अलावा मैं एक बड़ी हिंदी फिल्म करना चाहता हूं, जिसमें में मेरा एक अच्छा किरदार हो।’’
डीनो के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे हाल ही में फिल्म ‘एजेंट’ में नजर आए थे। वे अब मलयालम फिल्म ‘बांद्रा’ में नजर आयेंगे।