सांसद  Derek O Brien ने संसद में फिल्म Pathaan की तारीफ, बोले देश को जोड़ने का काम किया

सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए फिल्म पठान की तारीफी की है

Derek O Brien Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’  हिट होने के बाद भी चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए से अधिक तक की कमाई कर ली है। इस फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है। इसी बीच इस फिल्म की तारीफ तृणमूल कांग्रेस  के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी की है। उन्होंने ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए बोला कि इस फिल्म ने देश को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने बीजेपी और बॉयकॉट गैंग पर निशाना साधते हुए यह बात बोली है।

डेरेक ओ ब्रायन ने संसद में इस फिल्म पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, ‘’आप लोग बॉलीवुड को बॉयकॉट करवाना चाहते थे। लेकिन उन्होंने पठान जैसी एक अच्छी फिल्म बनाई।’’ उन्होंने ने फिल्म पठान की टीम को देश का वैश्विक राजदूत बताते हुए फिल्म की तारीफ की। ब्रायन ने कहा कि, ‘’ढेर सारी बधाई निर्देशक सिद्धार्थ आनंद। भारत के सबसे बड़े वैश्विक राजदूतों ने बहुत अच्छा काम किया। बहुत बढ़िया लगा जिन्होंने फिल्म पठान बनाई।’’

आगे उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए बोला कि, ‘’जो चीज हम लोग अपने देश के लिए नहीं कर पाए, वो शाहरुख खान, डिंपल कपाड़िया और जॉन अब्राहम ने कर दिखाया। उन्होंने ने देश के लिए सबसे अच्छा काम किया जो उन्होंने फिल्म पठान बनाई। बॉयकॉट गैंग ने बॉलीवुड को पूरी तरह से बॉयकॉट करने की कोशिश की लेकिन आपने एक अच्छी फिल्म बना दी।’’

बता दें कि, सांसद ब्रायन ने यहां पर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने ने फिल्म की तारीफ करते हुए देश में व्याप्त कट्टरता पर कटाक्ष किया है। संसद में उनके द्वारा बोले गए इस बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग ब्रायन के पक्ष में बोल रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि, शाहरुख ने फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर वापसी की है। उनकी यह फिल्म पिछले महीने रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज होने के बाद ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी। फिल्म ‘पठान’ के रिलीज होने से पहले इसे पहले काफी विरोध मिला था। लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधाड़ कमाई की।

ये भी पढ़ें: पिता की ख्वाहिश थी कि बेटा इंजीनियर बने लेकिन Jagjit Singh बन गए ग़ज़ल सम्राट, जानिए इस सफर की दिलचस्प कहानी

ताज़ा ख़बरें